अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आम आदमी को स्टिंग नाम के हथियार के इस्तेमाल का सुझाव देते रहे हैं. हालांकि, हाल के दिनों में स्टिंग के कारण ही केजरीवाल के साथ उनकी पार्टी की भी जमकर फजीहत हुई. लेकिन दिल्ली सरकार इस हथियार को और मजबूत करने की तैयारी कर रही है. भारत में भ्रष्टाचार की स्थिति में सुधार
दिल्ली सरकार एंटी-करप्शन एेप लाने की तैयारी में हैं. इस एेप को अंतिम रूप देने की कोशिश हो रही है. इस एेप के जरिए ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग करना आसान होगा. दिल्ली सरकार की इस योजना को AAP की एंटी करप्शन हॉटलाइन के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है. केजरीवाल की फजीहत कराने वाले 5 विवाद
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि किसी भी स्मार्टफोन पर इस एेप को डाउनलोड किया जा सकेगा. एेप को डाउनलोड करने के बाद कोई भी शख्स ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. और यह रिकॉर्डिंग अपने आप सर्वर में चला जाएगा, जिसका संचालन सरकार द्वारा किया जाएगा.
वैसे इस एेप को अभी तक पूरी तरह से डेवलप नहीं किया जा सका है. इसी बीच आम आदमी पार्टी रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम एंटी करप्शन हॉटलाइन लॉन्च करेगी.