आम आदमी पार्टी की सरकार ने व्यापारियों की ओर से भरे जाने वाले वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) की प्रक्रिया को सरल बनाने की तैयारी कर ली है.
शहर के कई व्यापारी संघ लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को यह फैसला किया गया.
पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, 'कैबिनेट ने व्यापारियों की ओर से वैट भरने की प्रक्रिया को सरल करने का फैसला किया है, जैसा कि उनकी मांग थी. आप ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी वैट प्रणाली को सरल बनाने का वादा किया था.