scorecardresearch
 

आम आदमी सेना और स्थानीय लोगों ने बंद कराया स्कूल के पास शराब का ठेका

आम आदमी सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 36 घंटे का अल्टीमेटम लेटर उनके घर जाकर दिया था कि स्कूलों के पास बने ठेके नहीं हटाये गए, तो उनमें आग लगा दी जाएगी.

Advertisement
X
शराब के ठेके बंद कराने की मांग
शराब के ठेके बंद कराने की मांग

Advertisement

गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की घटना के बाद से स्कूलों के बाहर शराब के ठेकों को हटाने की मांग जोर पकड़ती दिख रही है. इसी कड़ी में आम आदमी सेना ने दिल्ली सरकार को 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि अगर स्कूलों के बाहर से ठेके नहीं हटाये गए तो उन्हें आग के हवाले कर दिया जाएगा.

प्रद्युम्न की फोटो हाथ में लेकर शराब की दुकान के बाहर नारे लगाते लोगों की शिकायत है कि स्कूल से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित ठेका कई शिकायतों के बावजूद बंद नहीं किया जा रहा है. आम आदमी सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 36 घंटे का अल्टीमेटम लेटर उनके घर जाकर दिया था कि स्कूलों के पास बने ठेके नहीं हटाये गए, तो उनमें आग लगा दी जाएगी.

Advertisement

ऐसे में 36 घंटे बीत जाने पर आम आदमी सेना ने बवाना विधानसभा के राजीव नगर इलाके में शराब के ठेके को घेर लिया. इस मुहिम में इलाके के स्थानीय लोगों ने भी साथ दिया. आम आदमी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ इलाके के स्थानीय लोगों ने ठेके के बाहर जमकर नारेबाजी की और बताया कि स्कूल के ठीक सामने ठेका चल रहा है. जिसके चलते उनके बच्चों को और महिलाओं को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  

स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए बड़ी संख्या में ठेके के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया, मगर आम आदमी सेना के कार्यकर्ताओं ने ठेके पर ताला जड़ दिया और चेतावनी दी कि अगर ठेका फिर खुला तो उसमें आग लगा दी जाएगी. गौरतलब है कि स्कूलों के बाहर जिस तरह शराब के ठेके चल रहे हैं, उन पर जमीनी स्तर पर कार्रवाई सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.

Advertisement
Advertisement