scorecardresearch
 

इसी चमनलाल ने पहनाई आम आदमी को 'टोपी'...

कुछ बातों का फैशन होता है और कुछ चीजों का दौर आता है. लेकिन दिल्ली में एक खास टोपी के फैशन ने खास लोगों का दौर ही खत्म कर दिया. इस टोपी की खासियत बस इतनी सी है कि ये आम आदमी की टोपी है.

Advertisement
X
टोपी, जिसने बदल दी राजनीति की दिशा
टोपी, जिसने बदल दी राजनीति की दिशा

कई चीजें फैशन में होती हैं, कुछ चीजों का दौर आता है. लेकिन दिल्ली में एक खास टोपी के फैशन ने खास लोगों का दौर ही खत्म कर दिया. इस टोपी की खासियत बस इतनी सी है कि ये आम आदमी की टोपी है.

Advertisement

ये वक्त आम आदमी का है. ये घड़ी आम आदमी पार्टी के जश्न की है, इसलिए इस टोपी को सिर्फ टोपी समझने की गलती मत कीजिए. ये अब ताज में तब्दील हो चुकी है. सदर बाजार के व्यापारी चमनलाल को भी क्या मालूम था कि उनकी छोटी-सी दुकान से निकली ये टोपी दिल्ली की राजनीति में इतना बड़ा तख्तापलट कर देगी. चमनलाल को तो बस इतना समझ आया कि इस दफा कांग्रेस, बीजेपी के झंडे और बैनर से ज्यादा ये टोपी बिकी. इतनी कि कई दफा एक ही हफ्ते में 5 से दस हजार तक. लेकिन अब वो अपनी बनाई टोपी को दिल्ली के सिंहासन पर देख नाज कर रहे हैं.

जिस तरह इस साल के सबसे चर्चित नेता का खिताब केजरीवाल को मिल सकता है, वैसे ही केजरीवाल के पोस्टर, आम आदमी का बिल्ला, घड़ी और टोपी सदर बाजार की इस साल की सबसे हिट, सबसे बिकाऊ माल रही है. हालांकि हर टोपी पर मुनाफा महज 25 से 30 पैसा ही है, लेकिन चमनलाल को संतोष है कि मुनाफा ना मिले, न सही पर उनकी टोपी सीएम के माथे सजी है, ये क्या कम है.

Advertisement
Advertisement