scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार से फंड जारी नहीं हुआ तो मैं आमरण अनशन करूंगा :मनोज तिवारी

प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता शास्त्री पार्क लूप और सीलमपुर के फ्लाईओवर को डबल करने का इंतजार कर रही है, जिसके बनने से पूरे उत्तर पूर्वी दिल्ली के आठ विधानसभाओं में जाम की समस्या से निजात मिलेगी लेकिन सांसद के प्रयास से पूरी हुई औपचारिकताओं से बौखलाई दिल्ली सरकार फंड जारी करने में रुकावट पैदा कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. दरअसल, तिवारी अपनी लोकसभा क्षेत्र में एक वृद्धावस्था केंद्र का उद्घाटन करने गए थे, वहां लंबे समय से लगने वाले जाम के मुद्दे पर मनोज तिवारी ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार ने शास्त्री पार्क पर फ्लाईओवर के काम को मंजूरी नहीं दी तो वह 12 अप्रैल से इलाके के लोगों के लिए आमरण अनशन करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जनता कॉलोनी वार्ड में पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्मित वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र के भवन का लोकार्पण किया. एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस दो मंजिला भवन में दो बड़े हाल, दो कमरे, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग टॉयलेट ब्लॉक और पेयजल की व्यवस्था की गई है. साथ ही 800 वर्ग मीटर में बने इस भवन में अंडर ग्राउंड पानी का टैंक, एक पंप कक्ष और एक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मेट्रो योजना लटकाकर दिल्ली ठप कर रहे केजरीवाल: विजेंद्र गुप्ता

इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जिस समाज में वरिष्ठ जनों का सम्मान नहीं होता वह समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता. उम्र के इस पड़ाव में जब कोई व्यक्ति अकेलापन महसूस करता है तब उसे एक ऐसे माध्यम की जरूरत होती है जो उनके दुख-दर्द बांट सके.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाया गया वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र वरिष्ठजनों को ना सिर्फ उनके हमउम्र लोगों के साथ सूनापन दूर करने का अवसर उपलब्ध कराएगा बल्कि अपने बचपन जवानी और जीवन के इस पड़ाव के सुख-दुख साझा करने का अवसर भी देगा. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के विकास में भेदभाव का रवैया अपना रही है और जन सुविधाओं से जुड़े कई विकास कार्यों में रुकावट पैदा कर रही है.

इसे भी पढ़ें: सीलिंग को लेकर अमर कॉलोनी पहुंचे मनोज तिवारी, बोले- यहां आने से पहले लगा डर

प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता शास्त्री पार्क लूप और सीलमपुर के फ्लाईओवर को डबल करने का इंतजार कर रही है, जिसके बनने से पूरे उत्तर पूर्वी दिल्ली के आठ विधानसभाओं में जाम की समस्या से निजात मिलेगी लेकिन सांसद के प्रयास से पूरी हुई औपचारिकताओं से बौखलाई दिल्ली सरकार फंड जारी करने में रुकावट पैदा कर रही है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने चेतावनी दी कि हमने जनता से वादा किया है और उसको पूरा करने के लिए हम सरकार को विवश कर देंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 12 अप्रैल तक फंड जारी नहीं हुआ तो मैं शास्त्री पार्क पर आमरण अनशन करूंगा.

Advertisement
Advertisement