आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर अपना मुख्यालय नई दिल्ली के पंडित रविशंकर शुक्ला लेन पर स्थित बंगला नंबर-1 में शिफ्ट कर लिया है. जुलाई में कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार द्वारा बंगले के आवंटन के बाद, पार्टी ने ऑफिस के नए लोकेशन का बोर्ड भी लगा दिया है. आम आदमी पार्टी ने राउज एवेन्यू स्थित अपने पिछले मुख्यालय को खाली करने की प्रक्रिया रविवार से शुरू की है.
आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अब पार्टी की तमाम गतिविधियां इसी नए हेडक्वार्टर से संचालित होंगी. मसलन, प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य गतिविधियों के लिए नए ऑफिस का इस्तेमाल किया जाएगा. आम आदमी पार्टी का ऑफिस पहले राउज एवेन्यू में था. यहां विवाद इस बात को लेकर था कि जमीन कोर्ट के विस्तार के लिए आवंटित थी. दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर पार्टी को यह अपना ऑफिस बदला पड़ा.
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी को मिला नया पता, पर एक और दफ्तर की मांग क्यों?
हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया था जगह मुहैया कराने का आदेश
आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसी आधार पर हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को पार्टी को एक जगह आवंटित करने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि पार्टी को अपने संचालन के लिए एक जगह मिलनी चाहिए. पार्टी के ऑफिस को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जहां आम आदमी पार्टी का आरोप था कि केंद्र सरकार जगह मुहैया नहीं करा रही है. कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया था कि प्रॉपर्टी की कमी को बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी की हर रोज बढ़ रही चुनौतियां, क्या संकट में है पार्टी का वजूद?
सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक पिछला ऑफिस खाली करने कहा था
हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने आम आदमी पार्टी को बंगला नंबर 1 आवंटित किया, जो लुटियंस दिल्ली में स्थित एक टाइप-VII बंगला है. यहां और भी कई पार्टियों का राष्ट्रीय मुख्यालय है. जून 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश में AAP को अपना पिछला कार्यालय खाली करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया था.