कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामलों के विरोध में सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने रविवार को महिला सुरक्षा के मसले पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली के पटेल चौक पर 'आप' विधायकों और समर्थकों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग करते नजर आए. रविवार शाम आम आदमी पार्टी का विरोध मार्च पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर प्रधानमंत्री आवास की तरफ निकला. इस बीच पुलिस ने आम आदमी पार्टी के मार्च को पटेल चौक से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की तरफ मोड़ दिया, जहां कार्यकर्ताओं को संसद मार्ग थाने के सामने ही रोक दिया गया.
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद 'आप' कार्यकर्ता संसद मार्ग थाने के सामने ही बैठ गए और मोमबत्ती जला कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. इस मौके पर 'आप' प्रवक्ता आतिशी मार्लेना ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि 'यह वही मोदी सरकार है जो साल 2014 में एक नारे के साथ आई थी कि "बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार" लेकिन आज इनके विधायक, कार्यकर्ता बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जो बेहद ही शर्मनाक है और BJP सरकार उन पर कार्रवाई करने की बजाय उनको बचाने का काम कर रही है.'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने मार्च में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ऐसी सरकार केंद्र में बैठी है जो तानाशाह बन चुकी है. केंद्र में बैठी पार्टी के नेता आज हमारी बहन-बेटियों का शोषण कर रहे हैं. हम सभी को मिलकर इस सरकार को सबक सिखाना है और इनकी तानाशाही सत्ता को उखाड़ कर फेंकना है.
मोदी जी,
देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है| अब तो बच्चियाँ तक भी सुरक्षित नहीं है। आप अपनी चुप्पी तोड़िये, बाहर आइये और देश को बताइये कि आप महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या करने वाले हैं- @AtishiMarlena प्रदर्शन स्थल पर
#BalatkariJantaParty pic.twitter.com/asUsoh3i4P
— AAP (@AamAadmiParty) April 15, 2018
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हम प्रधानमंत्री महोदय से यह कहने आए हैं कि आपकी बेटी हमारी बहन स्वाति मालिवाल 3 दिन से अनशन पर बैठी हैं और आपके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. यह सरकार तानाशाही पर उतर आई है जो जनता की आवाज न सुनती है और न दर्द महसूस करती है. इस शोषणकारी सरकार के खिलाफ हम अपनी लड़ाई को यूं ही जारी रखेंगे. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उन्नाव और कठुआ में बलात्कार की वारदातों के गुनहगारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाए.'
गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने महिला सुरक्षा का वादा किया था. सरकार ने चुनाव से पहले कहा था कि बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार अब की बार मोदी सरकार. लेकिन सरकार अपने सब वादे भूल गई. गोपाल राय ने सवाल किया कि बच्चियों के साथ हो रहे रेप पर मोदी सरकार मौन क्यों है. गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में रेप की घटनाएं हो रही हैं, वहां पुलिस भी उन्हीं के पास है लेकिन सरकार कहां है. उन्होंने कहा कि सरकार के विधायक पर रेप का आरोप है, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी के नेता उनका बचाव कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास ना तो पुलिस बल है ना ही कोई पावर, फिर भी हमारी सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम कर रही है. सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की भारी कमी है फिर भी केंद्र सरकार पुलिस की भर्ती नहीं कर रही. जिसका खामियाजा मासूम बच्चीयों और महिलाओं को उठाना पड़ रहा है.
दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि जो भी दोषी है उन पर सख्त कार्रवाई हो. जो भी बीजेपी के लोग इस घटना में शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी हो. उनको सख्त से सख्त सजा मिले इसलिये हम चाहते हैं कि कड़ा कानून बने ताकि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित मान सकें.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि 'हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं तो हम सब का एक छोटा सा स्वार्थ है, हम सबका स्वार्थ यह है कि हमारी बेटी, हमारी बहन जब घर से निकले तो अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके. ऐसा ना हो कि वह घर से निकलते हुए डरे. हम एक ऐसा समाज चाहते हैं, जहां हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने वक्त अपने आप को सुरक्षित महसूस करें. लेकिन यह तय है कि वर्तमान भाजपा सरकार के समय यह मुमकिन नजर नहीं आता है. हम सब मिलकर इस भाजपा की तानाशाही रवैये वाली सरकार को हटाएंगे, जो हमारी बहन बेटियों की ना तो सुरक्षा कर पाती है बल्कि उलटा उनका शोषण भी करती है.'