आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती के चेहरे पर स्याही फेंकने की कोशिश की गई है. यह काम 'आम आदमी सेना' नामक संगठन के लोगों ने किया है.
दरअसल आईआईटी दिल्ली के पास आम आदमी सेना के लोग किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी के मामले में सोमनाथ भारती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. सोमनाथ यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. खबर लिखने तक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी घटनास्थल पर पहुंचने की सुगबुगाहट थी.
Delhi: Aam Aadmi Sena protest against AAP over farmer's suicide issue pic.twitter.com/VXdBG8Gune
— ANI (@ANI_news) April 23, 2015
Delhi: Aam Aadmi Sena protest against AAP over farmer's suicide issue pic.twitter.com/Z95AkYfHw7
— ANI (@ANI_news) April 23, 2015
गौरतलब है कि भारती ने बुधवार को किसान की खुदकुशी को गहरी साजिश बताया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब आलोचना की गई थी.