scorecardresearch
 

दिल्ली में स्मृति ईरानी के खिलाफ AAP का विरोध प्रदर्शन, फिर मांगा इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री का मामला दिनोंदिन और तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली में AAP के कार्यकर्ता मानव संसाधन विकास मंत्री की डिग्री को फर्जी करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री का विवाद दिनोंदिन और तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली में AAP के कार्यकर्ता मानव संसाधन विकास मंत्री की डिग्री को फर्जी करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

AAP के कार्यकर्ता गुरुवार को एकजुट होकर दिल्ली में स्मृति ईरानी के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. AAP स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है, लेकिन बीजेपी अपने पुराने रुख पर कायम है. विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए स्मृति ईरानी के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

इससे पहले, कांग्रेस और AAP ने बुधवार को भी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. ईरानी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कथित रूप से गलत जानकारी देने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में दायर याचिका स्वीकार कर लिए जाने के बाद उनके इस्तीफे की यह मांग की गई.

बीजेपी ने बताया 'टाइपिंग की गलती'
स्मृति ईरानी मामले में बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है. हालांकि पार्टी ने अपनी मंत्री का बचाव करते हुए अदालत के सामने पेश किए गए ईरानी के हलफनामे में गड़बड़ी को टाइपिंग की गलती बताया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ईरानी के इस्तीफे की मांग को खारिज कर चुके हैं.

Advertisement

28 अगस्त को पेश किए जाएंगे सबूत
गौरतलब है महानगर दंडाधिकारी आकाश जैन ने स्मृति ईरानी के खिलाफ दायर निजी शिकायत स्वीकार करते हुए मामले में समन जारी करने से पहले सबूत पेश करने के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है.

Advertisement
Advertisement