scorecardresearch
 

AAP ने फिर LG विनय सक्सेना पर साधा निशाना, MCD में एल्डरमैन और पीठासीन की नियुक्ति पर उठाए सवाल

AAP ने एकबार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना का घेराव किया है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने LG द्वारा MCD में नॉमिनेट एल्डरमैन और पीठासीन की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. AAP ने LG से मौजूदा पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को हटाने की मांग की है. AAP का आरोप है कि एलजी द्वारा नॉमिनेट 10 एल्डरमैन को किसी भी तरह की स्पेशल नॉलेज नहीं है, बल्कि ये लोग BJP के अलग-अलग जिलों के अलग-अलग छोटे पदाधिकारी हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (फाइल फोटो)
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना का फिर घेराव किया है. आप ने LG द्वारा MCD में नॉमिनेट एल्डरमैन और पीठासीन की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. AAP ने LG से मौजूदा पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को हटाने की मांग की है. AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने 10 एल्डरमैन का भाजपा से कनेक्शन गिनाया है. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एलजी द्वारा नॉमिनेट 10 एल्डरमैन को किसी भी तरह की स्पेशल नॉलेज नहीं है, बल्कि ये लोग BJP के अलग-अलग जिलों के अलग-अलग छोटे  पदाधिकारी हैं.

आप नेता ने उठाए सवाल 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव जोर जबरदस्ती से करवाने की कोशिश हुई. LG दफ्तर का गलत इस्तेमाल करके BJP चोर दरवाजे से MCD चलाना चाहती है. नैतिकता के पहाड़ पर चढ़कर LG साहब मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हैं. ये बेहद निम्न स्तर की राजनीति है. LG स्पष्ट करें कि नॉमिनेटेड पार्षद वोट नहीं डालेंगे और कानूनी तौर पर मौजूदा पीठासीन अधिकारी को बदलकर सही पीठासीन अधिकारी को नियुक्त किया जाए.

सदन में जमकर चले लात-घूसे

बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव 6 जनवरी को होना था. एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले ही सदन में हंगामा हो गया. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सदस्यों के बीच जमकर लात-घूसे चले और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं. पार्षदों ने नगर निगम में तोड़फोड़ भी की. 

Advertisement
Advertisement