scorecardresearch
 

AAP ने बीजेपी एमएलए विजेंदर गुप्ता की पत्नी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता और उनकी पार्षद पत्नी शोभा के इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement
X
विकलांग वृद्ध महिला से घर पर मिलने पहुंची शोभा विजेंदर गुप्ता
विकलांग वृद्ध महिला से घर पर मिलने पहुंची शोभा विजेंदर गुप्ता

Advertisement

नगर निगम के उपचुनाव के ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने नेता विपक्ष विजेंदर गुप्ता की पत्नी शोभा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. मामला वृद्ध और विकलांग पेंशन योजना से जुड़ा है. आम आदमी पार्टी ने CIC ऑर्डर के आधार पर गैरकानूनी तरीके से पेंशन दिलाने का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता और उनकी पार्षद पत्नी शोभा के इस्तीफे की मांग की है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने CIC यानी सेंट्रल इंफर्मेशन कमीशन के ऑर्डर के आधार पर, नगर निगम की विकलांग एवं वृद्ध पेंशन योजना में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप पार्षद शोभा पर लगाया है.

क्या है आरोप?
आम आदमी पार्टी ने सीआईसी के आधार पर दावा किया है कि पार्षद शोभा ने एक विकलाग वृद्ध का पेंशन फॉर्म रि-कमेंड किया था. लेकिन उन्हें तीन महीने बाद पेंशन मिलना बंद हो गई. महिला के पति बैंक से रिटायर्ड हैं और उन्हें 31 हजार 540 रुपये की पेंशन मिलती है. जबकि वृद्ध एवं विकलांग को एमसीडी पेंशन देने का नियम कहता है कि पति और पत्नी की मासिक आय 5 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पेंशन फॉर्म में पाया गया कि मासिक पेंशन 27 हजार रुपये लिखी गई थी. इसके बावजूद शोभा 3 महीने तक विकलांग वृद्ध को पेंशन देती रही.

Advertisement

दूसरी तरफ विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि शोभा ने विकलांग वृद्ध महिला को स्वास्थ्य के आधार पर पेंशन देने को कहा था. यह मानवता के आधार पर किया गया था न कि भ्रष्टाचार के लिए.

Advertisement
Advertisement