नगर निगम के उपचुनाव के ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने नेता विपक्ष विजेंदर गुप्ता की पत्नी शोभा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. मामला वृद्ध और विकलांग पेंशन योजना से जुड़ा है. आम आदमी पार्टी ने CIC ऑर्डर के आधार पर गैरकानूनी तरीके से पेंशन दिलाने का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता और उनकी पार्षद पत्नी शोभा के इस्तीफे की मांग की है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने CIC यानी सेंट्रल इंफर्मेशन कमीशन के ऑर्डर के आधार पर, नगर निगम की विकलांग एवं वृद्ध पेंशन योजना में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप पार्षद शोभा पर लगाया है.
क्या है आरोप?
आम आदमी पार्टी ने सीआईसी के आधार पर दावा किया है कि पार्षद शोभा ने एक विकलाग वृद्ध का पेंशन फॉर्म रि-कमेंड किया था. लेकिन उन्हें तीन महीने बाद पेंशन मिलना बंद हो गई. महिला के पति बैंक से रिटायर्ड हैं और उन्हें 31 हजार 540 रुपये की पेंशन मिलती है. जबकि वृद्ध एवं विकलांग को एमसीडी पेंशन देने का नियम कहता है कि पति और पत्नी की मासिक आय 5 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पेंशन फॉर्म में पाया गया कि मासिक पेंशन 27 हजार रुपये लिखी गई थी. इसके बावजूद शोभा 3 महीने तक विकलांग वृद्ध को पेंशन देती रही.
On request of an old disabled lady,Dr. Shobha Vijender MCD councilor visited her home to see her condition.1/3 pic.twitter.com/ZwZ7v1hdlP
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) May 14, 2016
On medical & humanitarian grounds Dr. Shobha Vijender forwarded pension request of old & disabled lady. 2/3
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) May 14, 2016
AAP calling this humanitarian act a case of corruption,goes on 2show how selfish &insensitive their politics is.3/3 pic.twitter.com/dXyN7tj7NM
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) May 14, 2016
दूसरी तरफ विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि शोभा ने विकलांग वृद्ध महिला को स्वास्थ्य के आधार पर पेंशन देने को कहा था. यह मानवता के आधार पर किया गया था न कि भ्रष्टाचार के लिए.