दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की कार्यवाही सोमवार को भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई आम आदमी पार्टी (AAP)और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों के बीच नारेबाजी होने लगी. AAP और बीजेपी के पार्षद मेजों पर चढ़ गए और दस्तावेज़ फाड़ दिए.
सोमवार को दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही होनी थी. बैठक देरी से शुरू हुई, इसके बाद BJP के पार्षदों ने वोटिंग की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उनका दावा था कि AAP के पास अब बहुमत नहीं है. वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने बीजेपी पर संविधान की हत्या का आरोप लगाया, जिससे माहौल और गरमा गया. इसके बाद कुछ पार्षदों ने एजेंडा पेपर फाड़ दिए, तो कुछ टेबल पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. हंगामे के चलते सभागार में अव्यवस्था फैल गई, और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.
सदन में हंगामा करते पार्षदों का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि आक्रोशित पार्षद मेयर की चेयर पर लगा माइक तोड़ रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी के पार्षद मेयर को तख्तियां दिखा रहे हैं. थोड़ी देर बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद मेज पर चढ़कर बैनर लहराए, जिन पर लिखा था- 'संविधान की हत्या मत करो'.