दिल्ली नगर निगम चुनाव में भले ही लंबा समय हो, लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच टकराव का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में मिड डे मील किट बांटने का है. दरअसल इस योजना के तहत कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से मिड डे मील नहीं पा सके छात्रों के अभिभावकों को सूखा राशन सौंपा जा रहा है.
दिल्ली सरकार ने 29 दिसम्बर से मिड डे मील योजना में सूखा राशन बांटने की शुरुआत सरकारी स्कूलों में की थी. दिल्ली सरकार की योजना का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार कल्याणपुरी में भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम के एक स्कूल पहुंच गए, जहां पहले से मौजूद भाजपा नेता अभिभावकों को मिड डे मील किट बांट रहे थे.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भाजपा के नेता दिल्ली सरकार की सूखा मिड डे मील योजना का किट बांट रहे हैं. विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता अपनी फर्जी राजनीति को चमकाने के लिए स्कूल परिसर में ही अपनी पार्टी का बैनर लगाकर सरकारी पैसा और स्कूल परिसर का दुरुपयोग कर रहे हैं.
उधर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी के आरोप को एक बयान जारी कर खारिज किया है. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा विधायक कुलदीप कुमार के द्वारा निगम स्कूलों में मिड डे मील वितरण को लेकर लगाया गया आरोप पूरी तरह गलत है. नगर निगम के स्कूलों में दशकों से मिड डे मील बांटा जा रहा है और मिड डे मील बांटने के लिए नगर निगमों को दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिश अनुसार मिलने वाले बजट का उपयोग होता है.
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन दिनों जो मिड डे मील की राशन किट निगम स्कूलों में बांटी जा रही है. वह पूरी तरह निगम के बजट पैसे से खरीदी गई है. इसका दिल्ली सरकार के द्वारा बांटी जा रही मिड डे मील किट से कोई लेना देना नहीं है और न हीं दिल्ली सरकार ने इसके लिए कोई विशेष फंड दिया है.