scorecardresearch
 

AAP और MCD में जारी है जंग, कई गलियों में लगा कूड़े का ढेर

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय गांधीनगर विधानसभा में 'स्पॉट द कचरा' अभियान का प्रचार करने पहुंचे. विधायक अनिल वाजपेयी के साथ समर्थक गलियों में निकल पड़े. गली के हर कोने में इतना कचरा था कि कूड़े का ढेर ढूंढने में नेताओं को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

Advertisement
X
एमसीडी के खिलाफ 'स्पॉट द कचरा' के स्टीकर चिपकाए
एमसीडी के खिलाफ 'स्पॉट द कचरा' के स्टीकर चिपकाए

Advertisement

देश की राजधानी को वर्ल्ड क्लास सिटी और स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लाख दावे किए जाते हैं लेकिन हकीकत ये है कि शहर की कई गलियां कूड़े का ढेर बन गई हैं. दिल्ली का गांधीनगर इलाका पूरे देश के सबसे बड़े कपड़ा बाजार के नाम से जाना जाता है. एजेंसियों की लापरवाही ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि ये पूरा इलाका कूड़े के ढेर में बदल गया है.

MCD और दिल्ली सरकार दोनों गंदगी की जिम्मेदार
'आज तक' की टीम ने गांधीनगर बाजार में कई कपड़ा व्यापारियों से बातचीत की. सुभाष नाम के दुकानदार ने बताया कि 'इस बाजार में देश के बड़े-बड़े राज्यों से थोक में कपड़े खरीदने के लिए व्यापारी आते हैं. गंदगी होने की वजह से व्यापारी बहुत नाराज होते हैं और कूड़े का ढेर देखकर शिकायत भी करते हैं. कई दिन गुजर जाने के बाद भी एमसीडी कूड़ा साफ करने नहीं आती है.' व्यापारियों की मानें तो हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के बड़े-बड़े खरीददार गांधीनगर के कपड़ा बाजार का रुख करते हैं. व्यापारियों ने गंदगी के लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों को ही जिम्मेदार ठहराया है. व्यापारियों के मुताबिक दोनों की झगड़े की वजह से जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है.

Advertisement

सफाई करने में MCD का ध्यान नहीं
रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय गांधीनगर विधानसभा में 'स्पॉट द कचरा' अभियान का प्रचार करने पहुंचे. विधायक अनिल बाजपेयी के साथ समर्थक गलियों में निकल पड़े. गली के हर कोने में इतना कचरा था कि कूड़े का ढेर ढूंढने में नेताओं को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. समर्थकों ने एमसीडी के खिलाफ जमकर नारे लगाए और 'स्पॉट द कचरा' के स्टीकर चिपकाएं. आम आदमी पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं और दूसरी तरफ बीजेपी शासित एमसीडी का सफाई करने में ध्यान ही नहीं है.

BJP गंदी राजनीति के चलते जनता के स्वास्थ्य के साथ खेल रही है
दिलीप पाण्डेय ने आज तक से बातचीत में कहा कि 'बीजेपी शासित एमसीडी आर्थिक रूप से ठप्प होने के बाद अपने कामकाज से भी गायब है. एमसीडी डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम में असफल रही है. अब बीजेपी गंदी राजनीति के चलते जनता के स्वास्थ्य के साथ खेल रही है. लेकिन ये हम होने नहीं देंगे. पहले जनता को बताया कि कचरा उठाना एमसीडी की जिम्मेदारी है, जबकि इसके अगले चरण में हम खुद कचरा साफ करेंगे. हम इस अभियान से बीजेपी को एक्सपोज कर रहे हैं.'

Advertisement

जाहिर है दिल्लीवालों का गंदगी से बुरा हाल है, वो भी ऐसे वक्त पर जब शहर में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप थमा नहीं है. मच्छरों की रोकथाम को लेकर एजेंसियों की लापरवाही और सरकार के तालमेल न होने की वजह से दिल्ली बहुत बड़े संकट से गुजर रही है. ऐसे में गंदगी को साफ नहीं किया गया तो पूरी दिल्ली को कूड़े का ढेर बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.

Advertisement
Advertisement