आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद दिल्ली में भ्रष्टाचार कम हुआ, ऐसा कहना था पार्टी की नेता शाजिया इल्मी का. इतना ही नहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CII की बैठक में यही बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में ये बात सामने आएगी. अब पार्टी ने इस बयान को लेकर माफी मांगी है.
पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा, 'ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल विवाद में कनफ्यूजन रहा... उस पर हमने अपनी बात साफ कर दी है, माफी मांग ली है.' पार्टी ने कहा कि उन्हें गलत जानकारी मिली थी और शाजिया इल्मी को गलतफहमी हो गई थी.
इसके अलावा योगेंद्र यादव ने बताया, 'हमने कभी नहीं कहा कि कितनी सीट पर हम चुनाव लड़ेंगे. कभी नहीं कहा कि हम 300 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आज तक जो राज कर रहे थे, वो अब जाएंगे. सवाल ये ही है कि अब कौन आएगा?'
योगेंद्र यादव ने कहा, 'राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में से एक को चुनना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आज इस देश में इन दोनों के अलावा एक अल्टरनेटिव की तलाश है. आम आदमी पार्टी ही वो अल्टरनेटिव है.'
योगेंद्र ने कहा, 'AAP एक लंबी लकीर खींचना चाहती है. 2014 चुनाव, अपराधीकरण, करप्शन और वंशवाद के खिलाफ लड़ा जाएगा. महाराष्ट्र में और कैंडिडेट की लिस्ट सामने आएगी. 48 सीटों से हम महाराष्ट्र में चुनाव लड़ सकते हैं.'