आम आदमी पार्टी (आप) की गाजियाबाद इकाई ने पुलिस में एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस व्यक्ति पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
सिहानी गेट थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के नेता चेतन त्यागी ने कहा है कि बी.के. जागोटिया ने केजरीवाल की बेटी और पार्टी की नेता अलका लांबा के खिलाफ फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी की है.
त्यागी ने कहा, 'हमने पुलिस से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड विधान के तहत शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया है.'