दिल्ली एमसीडी चुनाव से ठीक 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से बीजेपी-कांग्रेस को वोट न करने की अपील है. केजरीवाल ने कहा कि 10 साल से एमसीडी में बीजेपी की सरकार है. 10 साल में बीजेपी दिल्ली साफ नहीं कर पाई. जो पार्टी 10 साल में मच्छर नहीं हटा पाई, वो आने वाले समय मे दिल्ली कैसे साफ कर पाएगी? अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो आने वाले 5 साल में दिल्ली में ऐसी गंदगी रहेगी कि डेंगू और चिकनगुनिया होता रहेगा.'
केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा 'पिछले कुछ दिनों से बिजली और पानी की कटौती को लेकर शिकायतें आ रही हैं. दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं कि 70 जगह से बीजेपी और कांग्रेस वालों ने तेल की चोरी की है. कई जगह सीवर की पाइपलाइन में सीमेंट के कट्टे डालने की वजह से सड़क पर पानी फैल गया. रविवार तक बीजेपी और कांग्रेस के लोग तेल चोरी करेंगे, पानी की किल्लत पैदा करेंगे.'
BJP को वोट दिया तो अगले 5साल कूडा,मछर ऐसे ही रहेंगे।कल अगर आपके घर डेंगू हो जाए तो आप ख़ुद उसके ज़िम्मेदार होगे क्योंकि आपने BJP को वोट दिया
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2017
कांग्रेस और बीजेपी पर लगाया आरोप
बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा 'दिल्ली की जनता के साथ तुच्छ राजनीति बंद हो. बीजेपी और कांग्रेस की दुश्मनी मुझसे है, मेरे घर की बिजली-पानी काट लो लेकिन मेरे दिल्ली वालों को परेशान न करो. रविवार तक बिजली या पानी कटने की कोई परेशानी सामने आए तो जनता शिकायत करें हम उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे. लेकिन ऐसी समस्या आए तो समझ जाएं कि बीजेपी या कांग्रेस वालों ने बदमाशी की है.'
शुक्रवार की शाम एमसीडी चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने की वजह बताते नजर आए. केजरीवाल के मुताबिक 'देश और दिल्ली में अब कांग्रेस खत्म हो चुकी है. चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का कोई फायदा नही है, अपना वोट कांग्रेस को देकर बर्बाद न करें.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा 'कल आपके बच्चे को डेंगू या चिकनगुनिया हो जाए तो आप खुद जिम्मेदार होंगे क्योंकि आपने डेंगू-चिकनगुनिया-मच्छर-गन्दगी फैलाने वाली पार्टी को वोट दिया.' इसके अलावा केजरीवाल ने बीजेपी के एमसीडी चुनाव में पीएम मोदी का चेहरा इस्तेमाल करने पर भी सवाल उठाते हुए कहा 'जनता गंदगी से परेशान हो गई है. लोग बीजेपी से गंदगी पर सवाल पूछती है तो ये कहते हैं मोदी को वोट दो. अपने कुकर्मों और भ्रष्टाचार को बीजेपी मोदी जी के नाम से ढंकना चाहती है.'