scorecardresearch
 

नोटबंदी के 50 दिन पूरे, AAP ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल

'आप' नेता आशुतोष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी की अपील को एक-एक करके न सिर्फ गिनाया बल्कि नोटबंदी पर कई सवाल भी पूछे हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी है. 'आप' नेता आशुतोष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी की अपील को एक-एक करके न सिर्फ गिनाया बल्कि नोटबंदी पर कई सवाल भी पूछे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में आशुतोष ने गिनाए पीएम मोदी के नोटबंदी वाले बयान-

1. पीएम ने कहा था कि नकली नोट, आतंकवाद, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा.

2. पीएम का बयान था कि 50 दिन के बाद मेरी कोई गलती निकल जाए तो देश के किसी भी चौराहे पर खड़ा करके सजा दे देना.

3. पीएम का 10 दिसंबर का बयान था कि 50 दिन में थोड़ी बहुत तकलीफ होगी, उसके बाद हालात सामान्य हो जाएंगे.

मीडिया से बातचीत में आशुतोष ने कहा, '50 दिन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, लेकिन पीएम के मुंह से संवेदना का एक भी शब्द नहीं निकला. लेकिन पीएम जब अखलाख, नजीब, रोहित वेमुला के मसले पर वो एक शब्द नहीं बोलते तो हम मान लेते थे कि बीजेपी अल्पसंख्यक और दलित विरोधी है. लेकिन नोटबंदी पर हुई समस्या पर क्या पीएम नागरिक विरोधी हो गए हैं. पीएम खुद तय कर लें की उन्हें किस चौराहे पर आना है.

Advertisement

नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर AAP ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल-

1. 100 से ज्यादा मौत पर पीएम ने कुछ क्यों नहीं कहा?

2. लाखों लोगों की बेरोजगारी का जिम्मेदार कौन?

3. किसानों की खेती बर्बाद होने पर पीएम मोदी ने उनके बारे क्या सोचा?

4. अगर एक भी आतंकवादी घटना होती है तो क्या पीएम इस्तीफा देने का ऐलान करेंगे?

5. नोटबंदी से बंद हुए छोटे व्यापार का जिम्मेदार कौन?

6. पीएम उन बच्चों को जवाब देंगे जिनकी शादी टूटी?

Advertisement
Advertisement