आम चुनावों के दिन समीप आते ही सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. इस क्रम में आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी मार्लेना के सोशल मीडिया में नाम बदलने का मामला सामने आया है. ट्विटर हैंडल पर पहले उनका नाम आतिशी मार्लेना था, लेकिन अब उनके नाम से मार्लेना हटा दिया गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पूर्वी लोकसभा के लिए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हो सकती है.
आतिशी के नाम बदलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आतिशी ने फोन पर बताया कि मार्लेना असल में उनका सरनेम नहीं है. यह दिया गया उपनाम है. आतिशी का कहना है कि उनका सरनेम सिंह है, लेकिन उन्होंने खुद यह फैसला किया कि चुनाव के लिए वह सिर्फ आतिशी नाम का ही इस्तेमाल करेंगी.
आतिशी के नज़दीकी लोगों के मुताबिक लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद पूर्वी दिल्ली में यह अफवाह फैलानी शुरू की गई कि आतिशी विदेशी या ईसाई हैं. उनके एक करीबी के मुताबिक आतिशी के पिता और माता का नाम विजय सिंह और तृप्ता वाही है, जबकि मार्लेना उपनाम उन्हें उनके माता-पिता ने दिया था.
मई 2018 में आतिशी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उनके ट्विटर हैंडल में उनका पूरा नाम आतिशी मार्लेना लिखा हुआ है, जबकि मौजूदा ट्विटर हैंडल बदलकर आतिशी AAP हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक आतिशी ने सोशल मीडिया पर अपने नाम में बदलाव कुछ दिनों पहले ही किया है.
उधर, बवाल खड़ा होते ही सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के समर्थक आतिशी के बचाव में उतर आए. पार्टी के संयुक्त सचिव अक्षय मराठे ने ट्वीट किया "एक प्रगतिशील राजनीतिज्ञ के तौर पर आतिशी ने वोट मांगने के लिए कभी भी जातिगत नाम ‘सिंह’ का इस्तेमाल नहीं किया. मगर अब उन्हें सिर्फ आतिशी लिखने पर निशाना बनाया जा रहा है. हमारी बहस शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के ईर्द-गिर्द रही है, जातिगत या धार्मिक नहीं."
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लक्ष्मीनगर में आतिशी का नाम पूर्वी दिल्ली लोकसभा से उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है. इस दौरान केजरीवाल के साथ तमाम मंत्री और नेता लक्ष्मीनगर में पूर्वी दिल्ली लोकसभा का पार्टी दफ़्तर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दफ़्तर में भी सिर्फ आतिशी नाम ही लिखा गया है.
फ़िलहाल नाम से मार्लेना हटाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. सवाल यह भी उठता है कि चुनाव से ठीक पहले आतिशी को अपना नाम बदलने की ज़रूरत क्यों पड़ी? क्या जातिगत वजहों से आतिशी ने अपना नाम बदल लिया? हालांकि अब तक आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी द्वारा नाम बदलने के मामले में कोई आधिकरिक बयान सामने नहीं आया है.