scorecardresearch
 

MCD चुनावों को लेकर BJP पर हमलावर है AAP, विधानसभा स्तर पर नियुक्त किए ऑब्जर्वर

एमसीडी चुनावों को लेकर AAP की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा स्तर पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए. बैठक में मौजूद आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने 'आजतक' को बताया कि यह ऑब्जर्वर सभी वार्डों में पदयात्रा, डोर-टू-डोर संपर्क और जन संवाद सुनिश्चित करेंगे. साथ ही दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को वसंत कुंज में पानी की सप्लाई का जायजा लिया.

Advertisement
X
MCD चुनावों को लेकर भाजपा पर हमलावर है आम आदमी पार्टी
MCD चुनावों को लेकर भाजपा पर हमलावर है आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी की दिल्ली ईकाई ने एमसीडी चुनावों को लेकर आज बैठक की, जिसमें विधानसभा स्तर पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए. बैठक में मौजूद आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने 'आजतक' को बताया कि यह ऑब्जर्वर सभी वार्डों में पदयात्रा, डोर-टू-डोर संपर्क और जन संवाद सुनिश्चित करेंगे. केंद्रीय ऑब्जर्वर प्रचार-प्रसार की मॉनिटरिंग करेंगे और केंद्रीय कार्यालय को इसकी रिपोर्ट देंगे.

Advertisement

एमसीडी चुनावों की रणनीति को लेकर आम आदमी पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों ने भाग लिया. वहीं, आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि सभी वार्डों में प्रचार का पहला चरण 17 से 22 नवंबर और दूसरा चरण 23 नवंबर से शुरू होगा. इस बैठक दौरान आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक, आदिल अहमद खान भी मौजूद रहे.

'केजरीवाल स्टाइल में लड़ना होगा चुनाव'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी प्रत्याशी केजरीवाल स्टाइल से चुनाव लड़ें, यह सुनिश्चित करना ऑब्जर्वर का काम है. एमसीडी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को दो बार डोर-टू-डोर प्रचार, सुबह-शाम पदयात्रा और जनसंवाद का आयोजना करना है. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की स्पीच और थीम सॉन्ग चलना जरूरी है. साथ ही प्रत्याशी लोगों से मुद्दों पर ही बात करेंगे. मनीष सिसोदिया ने प्रत्याशियों को यह चुनाव टीम बनाकर लड़ने की हिदायत दी है. 

Advertisement

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर विधानसभा पर नियुक्त केंद्रीय ऑब्जर्वर की प्रचार-प्रसार को देखने की जिम्मेदारी होगी. वह इसकी रिपोर्ट नियमित तौर पर केंद्रीय कार्यालय को करेंगे. विधानसभा के अधीन आने वाले सभी वार्डों में प्रत्याशियों की मॉनिटरिंग ऑब्जर्वर की ओर से की जाएगी.

गोपाल राय ने बताई टाइमलाइन 

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि टाइमलाइन को फॉलो करना है. जिस वार्ड में जन संवाद का आयोजन शाम को किया जाए, वहां पर डोर-टू-डोर संपर्क अगले दिन सुबह किया जाए. सभी वार्डों में 17 नवंबर से 22 नवंबर तक आपको पहले चरण का डोर टू डोर संपर्क और जन संवाद को पूरा करना है. 23 नवंबर से डोर टू डोर संपर्क का दूसरा चरण शुरू होगा.

आप ने भाजपा पर पानी को लेकर साधा निशाना

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में पानी का मुद्दा गरमा गया है. दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को वसंत कुंज में पानी की सप्लाई का जायजा लिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वसंत कुंज में पिछले एक हफ्ते से पानी नहीं आ रहा था. हमने पता करवाया तो पता चला कि यहां बीच में कहीं पाइपलाइन टूटी हुई है. इसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि चुनाव से पहले यह बीजेपी का बड़ा षड्यंत्र था. लोगों को परेशान किया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ माहौल बनाया जा सके. बीजेपी के लोग साजिश के तहत लोगों को प्यासा रखने की इस तरह की गंदी राजनीति कर रहे हैं. लेकिन हमने रात-दिन एक कर इसको ठीक करवा लिया है.

Advertisement
Advertisement