राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सेमिनार करने के लिए बीजेपी पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि भगवा पार्टी को सांप्रदायिकता फैलाने के लिए विश्वविद्यालयों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पार्टी ने आरोप लगाया कि इस कदम का लक्ष्य उत्तरप्रदेश में 2017 में होने वाला विधानसभा चुनाव है.
इसे एक ‘संवेदनशील मुद्दा’ बताते हुए आप नेता आशुतोष ने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है और न्यायपालिका के द्वारा इसका फैसला होना चाहिए, कहीं बाहर नहीं.
विहिप के दिवंगत नेता अशोक सिंघल द्वारा शुरू शोध संगठन अरूंधति वशिष्ट अनुसंधान पीठ (एवीएपी) द्वारा डीयू के कला संकाय में ‘श्री राम जन्म भूमि मंदिर: उभरता परिदृश्य’ शीषर्क वाले दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. आशुतोष ने कहा, 'हम डीयू में राम मंदिर पर चर्चा के कदम का विरोध नहीं कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि विश्वविद्यालय ऐसी जगह होनी चाहिए जहां विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बहस हो. हमारी दिक्कत सेमिनार का इस्तेमाल माहौल के सांप्रदायीकरण को लेकर है.'
उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनावों के पहले मुजफ्फरनगर में दंगे हुए. इसके बाद दिल्ली में राज्य चुनाव के पहले सांप्रदायिक दंगे हुए. बिहार चुनावों के पहले दादरी घटना हुई और उत्तरप्रदेश के चुनाव के पहले आप एक बार फिर राम मंदिर मुद्दा लेकर आए हैं.'