आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी के फैसले पर एक बार फिर बीजेपी और पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. 'आप' के मुताबिक मोदी सरकार ने नोटबंदी के 8 लाख करोड़ रुपये के घोटाले के साथ-साथ देश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. नोटबंदी की स्कीम के आने से ठीक पहले ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपने कालेधन को ठिकाने लगाते हुए ना केवल बिहार में भारी स्तर पर जमीनों की खरीद की बल्कि इस कड़ी में अब केरल भी जुड़ गया है.
आप नेता दिलीप पांडे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने देशभर में कुल 27 जगहों पर जमीनें खरीदी हैं और अपने कालेधन को नोटंबदी से पहले ही ठिकाने लगा दिया था. बीजेपी नेताओं द्वारा नोटंबदी से ठीक पहले कैश और चैक दोनों तरह की पेमेंट का इस्तेमाल करते हुए इतने भारी स्तर पर जमीनों की खरीद करना यह साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को नोटबंदी की स्कीम के बारे में पहले से पता चल गया था और यह बात साफ होती है कि प्रधानमंत्री ने अपने पद और सरकार का दुरुपयोग करते हुए अपनी पार्टी के नेताओं और अपने कुछ करीबियों को इतनी गोपनीय जानकारी पहले ही देकर इस देश की जनता और देश के साथ विश्वासघात किया है.
आम आदमी पार्टी ने 500 के नए नोट में प्रिंटिंग गड़बड़ी होने और आरबीआई की सफाई पर भी सवाल खड़े किए हैं. दिलीप पांडेय ने कहा कि हमने आरबीआई का स्पष्टीकरण सुना तो बेहद दुख हुआ. कहा जा रहा है कि ऐसा जल्दबाजी की वजह से हुआ. हम पूछना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कि क्या देश की मुद्रा छापना कोई बच्चों का खेल है कि पेंसिल चला दी तो उसे मिटा कर सॉरी बोल दो? विश्व में आरबीआई की अपनी एक विश्वसनीयता थी लेकिन मोदी सरकार ने उसे भी बर्बादी के ट्रैक पर ला दिया है.