दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता चुनाव में जीत के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं. दोनों दल अब एक-दूसरे के विरोध में आक्रामक प्रचार के साथ हाथापाई से भी नहीं चूक रहे हैं.
शनिवार को एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में दोनों पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए. 'आप' समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तुगलकाबाद से पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान की कार को आग लगा दी.
झड़प के दौरान बीजेपी और आप के कार्यकर्ता इतने उग्र हो गए कि दोनों ही पार्टियों के कई समर्थक घायल हो गए. घायल लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और बत्रा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इस झड़प में कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं.
दूसरी ओर इस खूनी संघर्ष के बाद बीजेपी और आप डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अगर किसी ने कार्यकर्ताओं को उकसाया भी था तो उन्हें पुलिस के पास जाना चाहिए था. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर आरोप लगाया है.