scorecardresearch
 

आपस में भिड़े बीजेपी-AAP कार्यकर्ता, मारपीट में कई घायल

दिल्ली में बुधवार को सियासी माहौल उस समय गरमा गया जब संगम विहार इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और इस घटना में करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए.

Advertisement
X
आपस में भिड़े बीजेपी-AAP कार्यकर्ता
आपस में भिड़े बीजेपी-AAP कार्यकर्ता

दिल्ली में बुधवार को सियासी माहौल उस समय गरमा गया जब संगम विहार इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और इस घटना में करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों में नारेबाजी को लेकर कहासुनी शुरू हुई और बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट भी शुरू हो गई. खबरों की माने तो दो कार्यकर्ताओं के सिर में चोट आई है जबकि बाकी मामूली रूप से घायल हुए.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस घटना के बाद दोनों पार्टियां एक दूसरे पर इल्जाम लगा रही हैं. AAP विधायक दिनेश मोहनिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की. वहीं बीजेपी उम्मीदवार डॉ. एससीएल गुप्ता ने आरोप लगाया, 'एक गाड़ी में AAP कार्यकर्ता रात 9:30 बजे हमारे कार्यालय पहुंचे. गाड़ी से कुछ लड़कियां उतरीं और वहां डांस करने लगीं. वो सभी किरण बेदी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगा रही थीं.'

Advertisement

गुप्ता ने बताया कि जब उनकी पार्टी के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे वहां से भाग निकले और 30-40 लोगों के साथ लौटकर आए. गुप्ता ने आरोप लगाया, 'वो इसे नुक्कड़ नाटक बता रहे हैं लेकिन उनके पास कार्यलय के बाहर इस तरह परफॉर्म करने की कोई परमिशन नहीं थी.' बाद में मोहनिया और गुप्ता दोनों ने संगम विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है.

गौरतलब है कि गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम छह बजे के बाद पार्टियां चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी. दिल्ली में 7 फरवरी को वोटिंग होनी है जबकि काउंटिंग 10 फरवरी को होगी.

Advertisement
Advertisement