scorecardresearch
 

मोदी के खिलाफ जिस पोस्टर पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की कई FIR, आज उसी नारे का कैंपेन लॉन्च करेंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजबा सीएम भगवंत मान आज दोपहर दो बजे जंतर-मंतर से'मोदी हटाओ, देश बचाओ' कैंपेन लॉन्च करेंगे. भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर AAP यह कैंपेन 2024 के लोकसभा चुनावों के लेकर लॉन्च करने जा रही है. 

Advertisement
X
दिल्ली के जंतर-मंतर से अरविंद केजरीवाल लॉन्च करेंगे कैंपेन (फाइल फोटो)
दिल्ली के जंतर-मंतर से अरविंद केजरीवाल लॉन्च करेंगे कैंपेन (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी आज से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकने जा रही है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान दोपहर दो बजे 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' को कैंपेन लॉन्च करेंगे. AAP का कहना है कि 23 मार्च भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का शहीदी दिवस है, इसलिए आज के दिन यह कैंपेन लॉन्च हो रहा है. एक दिन पहले दिल्ली में इसी नारे के पोस्टर लगाए गए थे, जिस पुलिस ने तुरंत उतरवा दिए थे. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में 138 एफआईआर दर्ज कर ली, जिस इनमें से 36 पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर को लेकर दर्ज की गई हैं. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. आप की सभा में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, सांसद, नेता, कार्यकर्ता और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. 

Advertisement

पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए थे पोस्टर

देश में लागू हो चुकी अघोषित तानाशाही

दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्षों के बाद भारत को संविधान, लोकतंत्र, संसदीय प्रणाली, चुनाव आयोग, जांच एजेंसियां और न्यायपालिका मिली है. यह आज खतरे में है. देश में अघोषित तानाशाही लागू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ जगहों पर दीवारों पर मोदी हटाओ-देश बचाओ का नारा लिखे जाने से प्रधानमंत्री को डर लगने लगा है. अब पुलिस की एफआईआर और गिरफ्तारियों से देश के लोगों की आवाज नहीं दबेगी.

पीएम की रैलियां देख घोषित होती हैं चुनाव तारीखें 

गोपाल राय ने आगे कहा कि देश में आज चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले सकता है. कई मौके ऐसे आए, जिनमें यह देखा गया है कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री की रैलियों की तिथियों के अनुसार चुनाव की तिथियां घोषित करता है. हिमाचल और गुजरात के परिणाम एक साथ आते हैं, लेकिन गुजरात में चुनाव की तिथियां प्रधानमंत्री की रैलियों के अनुसार तय की जाती है.

Advertisement

करोड़ों का कैश पकड़ने पर भी छूट जाते हैं BJP नेता

AAP प्रदेश संयोजक ने सीबीआई-ईडी पर नियंत्रण को लेकर कहा कि कर्नाटक में बीजेपी का विधायक करोड़ों कैश के साथ रंगे हाथ पकड़ा जाता है लेकिन वह छूट जाता है, क्योंकि वह बीजेपी नेता है. वहीं विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे चलाकर उन्हें जेल में बंद करने का सिलसिला लगातार जारी है. न्यायपालिका को मुट्ठी में करने की साजिश चली जा रही है. संसदीय प्रणाली में अडानी मामले को लेकर विपक्ष लगातार बजट सत्र से जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सत्ता के कानों पर जू नहीं रेंगती है.

राज्य सरकारों को काम नहीं करने दिया जा रहा

AAP नेता ने आरोप लगाया कि राज्यों की चुनी हुई सरकारें अपने संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम कर सकें, इसकी भी इजाजत नहीं है. भारत के इतिहास में पहली बार कल दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने से रोका गया, यह इसी का उदहारण है. जिस तरह के हालात देश में बने हुए हैं, उसको लेकर जंतर-मंतर पर सभा के माध्यम से AAP पूरे देश में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के नारे के साथ आगे बढ़ने जा रही है. 

इन्हीं लोगों ने दिया था इंदिरा हटाओ, देश बचाओ

Advertisement

गोपाल राय ने कहा कि मोदी हटाओ, देश बचाओ नारे पर बीजेपी की आपत्ति पर कहा कि हम जानना चाहते हैं कि इस नारे से इतनी बेचैनी क्यों? यह वही प्रधानमंत्री हैं जो 1974 में छात्र आंदोलन के बाद इमरजेंसी की परिस्थिति बनी तो इंदिरा हटाओ, देश बचाओ का नारा देने वालों में शामिल थे, लेकिन तब वह लोकतंत्र की लड़ाई थी और आज उसी नारे से आपको डर लगने लगा.  इस नारे के पोस्टर लगाने पर सौ से ज़्यादा एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं. लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन गिरफ्तारियां और पुलिस की धमकियां अब इन आवाजों को दबा नहीं सकती हैं.

हर तरह से फेल हो चुकी है मोदी सरकार 

आप नेता ने कहा कि पूरे देश को एक बात समझ में आ रही है कि नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद बेरोजगारी, महंगाई खत्म नहीं हुई है. देश का किसान इतने बड़े आंदोलन के बाद रामलीला मैदान आया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वह कल भी एमएसपी की कीमतों को लेकर लड़ रहा था और वह लड़ाई आज भी जारी है. इस देश के अंदर मजदूरों के लिए जो भी कानून थे, उन्हें 4 कानूनों में समेट दिया गया. हर तरह सरकार फेल है. जब सरकार फेल है तो उसका समाधान निकालने के बजाए फर्जी एफआईआर हो रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीएम को ऐसे में लगता है कि देश में कोई आवाज नहीं उठनी चाहिए, इसलिए वह विपक्ष कि आवाज को ही खत्म करने में लगे हुए हैं. पूरे देश में चौतरफा हर तरह से लोकतांत्रिक आवाज के दमन की प्रक्रिया चल रही है. 

Advertisement
Advertisement