scorecardresearch
 

AAM Aadmi Party Candidate List 2020: वो 15 विधायक जिनका अरविंद केजरीवाल ने इस बार काटा टिकट

AAM Aadmi Party Candidate List 2020 दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को सभी 70 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने मौजूदा 15 विधायकों के टिकट काटे हैं, जिनकी जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
AAP Candidate List Delhi Vidhan Sabha Election 2020
AAP Candidate List Delhi Vidhan Sabha Election 2020

Advertisement

  • तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटा गया
  • दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट कटा, वीरेंद्र कादियान को मौका

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को सभी 70 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची (AAP Candidate List ) जारी कर दी है. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने मौजूदा 15 विधायकों के टिकट काटे हैं, जिनकी जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. हालांकि इसमें कुछ नाम वैसे हैं, जो पहले ही पार्टी से बगावत कर चुके हैं.

इस बार माना भी जा रहा था कि इनका टिकट काट दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया है. मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

मौजूदा विधायक की जगह नए नाम

1.तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया.

2.बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया.

3. मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया.

4. पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की वो विधानसभा सीट जिसने देश को दिया सबसे नौजवान स्पीकर

5. हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लो को उम्मीदवार बनाया गया.

6. द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को टिकट दिया गया.

7. दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दिया गया.

8. राजेंद्र नगर से विजेंद्र का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया.

9. कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया.

10. बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया.

11. त्रिलोकपुरी से राजू दिन गान का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट दिया गया.

ये भी पढ़ें: AAP Candidate List 2020: केजरीवाल ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Advertisement

12. कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया.

13. सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया गया.

14. गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया.

15. मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया.

Advertisement
Advertisement