scorecardresearch
 

कल होगा AAP के तीन राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान, इन नामों पर लग सकती है मुहर

पार्टी की ओर से संजय सिंह के नाम की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है और यह माना जा रहा है कि कल होने वाली पीएसी की बैठक में संजय सिंह समेत बाकी के 2 नामों पर पार्टी सहमति बनाकर औपचारिक ऐलान करेगी.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी करेेगी ऐलान
आम आदमी पार्टी करेेगी ऐलान

Advertisement

दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी कल बुधवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. आम आदमी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी पीएसी की बैठक कल पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रस्तावित है. आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक संजय सिंह का नाम बतौर राज्यसभा उम्मीदवार सामने आ चुका है, जो 4 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

संजय सिंह पर औपचारिक ऐलान बाकी

पार्टी की ओर से संजय सिंह के नाम की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है और यह माना जा रहा है कि कल होने वाली पीएसी की बैठक में संजय सिंह समेत बाकी के 2 नामों पर पार्टी सहमति बनाकर औपचारिक ऐलान करेगी. संजय सिंह के साथ बाकी के 2 नाम जिनको आम आदमी पार्टी राज्यसभा भेज सकती है, उसमें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के वाइस चेयरमैन नवीन गुप्ता और दिल्ली समेत देश के अलग-अलग इलाकों में स्कूल व अस्पताल चलाने वाले सुशील गुप्ता हैं.

Advertisement

इन दो नामों पर लग सकती है मुहर

नवीन गुप्ता और सुशील गुप्ता दोनों ही अरविंद केजरीवाल के समर्थक रहे हैं और अब सूत्रों की मानें तो पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. इनके नाम पर आखिरी मुहर कल केजरीवाल के घर पर बुलाई गई पीएसी की बैठक में लगाई जा सकती है. नवीन गुप्ता देश के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट है और अर्थव्यवस्था की पेचीदगियों को बेहतर समझते हैं.

सुशील गुप्ता अग्रसेन अस्पताल और अग्रसेन चैरिटी के तहत कई स्कूल और कॉलेज चलाते हैं. इन 3 नामों के सामने आने से पार्टी के टिकट पर राज्यसभा जाने का सपना देख रहे पार्टी के तीसरे बड़े नेता और कवि कुमार विश्वास के अरमानों पर पानी फिरना अब तय है.

कुमार पर AAP को विश्वास नहीं

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के करीबी सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास के नाम पर पार्टी के नेताओं में जरा सी भी सहमति नहीं है. कल पीएसी द्वारा नामों पर औपचारिक सहमति होने के बाद तीनों उम्मीदवार राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. आपको बता दें कि 5 तारीख नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. 16 जनवरी को राज्सभा के इन तीनों सीटों के लिए मतदान होने हैं.

Advertisement
Advertisement