आम आदमी पार्टी ने अब अपनी रणनीति बदलने का फैसला किया है. पार्टी अरविंद केजरीवाल के जेल कांड पर जनता के बीच जाने की बजाए मोहल्ला सभा पर फोकस करेगी. यह रणनीति विधायकों के साथ में बनी है.
आम आदमी पार्टी के विधायकों वाली सभी सत्ताइस विधानसभा क्षेत्र में होगी मोहल्ला सभा, नई दिल्ली क्षेत्र में केजरीवाल की अगुवाई में सभा होगी. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे. यह बैठक दिल्ली कंस्टीच्यूशन क्लब में शाम में होगी. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कार्यकर्ताओं के साथ केजरीवाल की ये पहली बैठक होगी.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. इस बैठक में केजरीवाल कार्यकर्ताओं की चिंताओं का समाधान करेंगे और सवालों का जवाब देंगे. लोकसभा चुनावों के बाद स्वयंसेवकों के साथ केजरीवाल की पहली बैठक होगी. बैठक पिछले सप्ताह ही होने वाली थी, लेकिन केजरीवाल के तिहाड़ जेल जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था.
उधर, पार्टी प्रमुख की जेल से रिहाई के बाद आप ने अब अरविंद केजरीवाल के न्यायिक हिरासत पर उनके रूख पर स्पष्टीकरण के लिए लोगों तक संवाद पहुंचाने का अभियान रोकने का फैसला किया है. इसके बजाए मोहल्ला सभा पर फोकस होगा जहां लोगों से विकास निधि के खर्चे पर उनकी राय पूछी जाएगी.
'आप' नेता गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल के तिलक लेन स्थित अवास पर वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक में फैसला किया गया कि सभी 27 विधानसभा क्षेत्रों में जहां से पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं मोहल्ला सभा का आयोजन होगा.