दिल्ली के तीनों नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी ने 1 साल बाद अपने नेताओं को बदल दिया है. अब साउथ, ईस्ट और नार्थ एमसीडी में नए चेहरे जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. एक 'आप' नेता के मुताबिक नए नेता विपक्ष की जानकारी एमसीडी को भी पहुंचा दी गई है.
जानिए 'आप' के नए नेता विपक्ष...
नार्थ दिल्ली एमसीडी से: अनिल लाकड़ा ( पार्षद: वार्ड 39 ई, मुंडका)
साऊथ दिल्ली एमसीडी से: प्रवीण कुमार राजपूत ( पार्षद: वार्ड 17 एस, सीतापुरी)
ईस्ट दिल्ली एमसीडी से: कुलदीप कुमार ( पार्षद: वार्ड 8 ई, कल्याणपुरी)
पार्टी नेताओं के मुताबिक निगम में 'आप' ने अपने पार्षद साथियों में से तीनों निगम के नेता विपक्ष का चुनाव किया था और सभी साथियों से ये वादा किया था कि नेतृव के लिए समय-समय पर नेता विपक्ष की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में बदलाव किया जाता रहेगा. दिलचस्प बात यह है कि बिना किसी बाहरी विवाद के आम आदमी पार्टी द्वारा तीनों निगमों में अपने नेता विपक्ष के पदों पर आसीन लोगों में बदलाव करने में कामयाब रही.
दिलीप पांडेय ने कहा कि तीनों निगम में हमारे मौजूदा नेताओं ने बहुत अच्छा काम किया है. उनके नेतृव में हमने कई विरोध प्रदर्शन किए, भूख हड़ताल की, शिकायतें की, एफाइआर कीं, कई पीआईएल की. एक पीआईएल का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि साऊथ दिल्ली एमसीडी में सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स और मॉल्स से पार्किंग चार्जिस खत्म करने की पीआईएल हमारे ही एक साथी ने डाली थी और उसका फैसला न्यायालय ने दिल्ली की जनता के हक में दिया.
आपको बता दें कि साल 2017 में आम आदमी पार्टी ने तीनों नगर निगम की 272 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, दिल्ली विधानसभा में सबसे मजबूत सत्ता होने ले बावजूद 'आप' नगर निगम का चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाई थी. फिलहाल तीनों एमसीडी में आम आदमी पार्टी के 49 पार्षद और 30 एल्डरमैन हैं.