आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए चंदा जुटाने की खातिर शुक्रवार को ‘आई फंड ऑनेस्ट पार्टी’ (मैं ईमानदार पार्टी को चंदा देता हूं) नाम से अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत केजरीवाल ने अपने भाई और बहन सहित 11 लोगों को नॉमिनेट किया है. केजरीवाल ने खुद पार्टी को 10,000 रुपए का चंदा देकर अभियान की शुरुआत की. आप का यह अभियान पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत' मिशन से मिलता जुलता है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने जिन 11 लोगों को नॉमिनेट किया है उनमें उद्योगपति राजीव बजाज, गुल पनाग, केजरीवाल के पारिवारिक मित्र एवं डेंटिस्ट विपिन मित्तल, कारोबारी सुभाष खंडेलवाल, उनकी करीबी सहयोगी अश्वथी मुरलीधरन, प्रवासी भारतीय अमित अग्रवाल, मुनीश रायजादा, कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र मोहम्मद कासिम, आईआईटी में केजरीवाल के बैचमेट रहे सुब्रतो साहा, केजरीवाल के भाई मनोज केजरीवाल और उनकी बहन रंजना केजरीवाल के नाम शामिल हैं. इसके अलावा केजरीवाल की मां गीता देवी ने भी इस अभियान में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है.
अभियान में नॉमिनेट किए गए लोग 10 और लोगों को नॉमिनेट करेंगे और उनसे पार्टी के लिए चंदा देने की अपील करेंगे. आप ने विधानसभा चुनाव के लिए 30 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है.
इनपुट- भाषा