scorecardresearch
 

आतिशी का दावा- गिरफ्तारी के बाद से 4.5 KG घटा केजरीवाल का वजन, तिहाड़ का बयान- 65 किलो था वेट, अभी उतना ही है

तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री की सेहत ठीक है, उनका शुगर लेवल नॉर्मल है. उन्होंने आज सुबह भी अपने बैरक में योगा किया, ध्यान लगाया और वॉक भी किया. इधर, AAP सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद से उनका वजन कम हो रहा है.

Advertisement
X
 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को हिरासत में लिया था. (PTI Photo)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को हिरासत में लिया था. (PTI Photo)

आम आदमी पार्टी के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से गिर रहा है. AAP का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन 4.5 KG कम हो गया है और इसे लेकर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है. वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जब यहां लाए गए थे तब उनका वजन लगभग 65 किलो था और अब भी उनका वजन 65 किलो है. तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री की सेहत ठीक है, उनका शुगर लेवल नॉर्मल है. उन्होंने आज  सुबह भी अपने बैरक में योगा किया, ध्यान लगाया और वॉक भी किया. और जेल के डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में फिलहाल कोई चिंता नहीं जताई है.

Advertisement

दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा 1 अप्रैल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद से वह तिहाड़ जेल में हैं. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल को गंभीर डायबिटीज है. स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, वह देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे. गिरफ्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है. यह बहुत चिंताजनक है. आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा.'

तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल को जेल नंबर 2 में 14X8 फीट की सेल में रखा गया है. उनके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने के लिए उन्हें दवाएं दी गई हैं. जेल अधिकारियों के अनुसार, उन्हें अपने ब्लड शुगर लेवल की मॉनिटरिंग के लिए एक शुगर सेंसर और इसमें किसी भी अचानक गिरावट को रोकने के लिए टॉफियां भी प्रदान की गई हैं. वह लंच और डिनर में घर का बना खाना खा रहे हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. जेल अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने किसी भी आपात स्थिति के लिए अरविंद केजरीवाल के सेल के पास एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम भी तैनात की है. AAP नेता ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी पत्नी सुनीता से बात की थी और अपने वकील से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह चिंता जताए जाने के बाद कि उनकी रिहाई से मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में बाधा आ सकती है, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट से कहा कि  केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अंतरिम राहत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की याचिका पर आज सुनवाई होनी है. जेल नियमों के मुताबिक उन्हें आज सुबह बिना चीनी वाली चाय व नाश्ते में ब्रेड दी गई. इसके बाद उन्होंने अखबार पढ़ा और कुछ देर टेलीविजन भी देखा. चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement