आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने शनिवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक फंड रेजिंग डिनर का आयोजन किया. जिसमें दिल्ली के 400 से ज्यादा व्यापारियों ने हिस्सा लिया. 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा के साथ-साथ दिल्ली के नगर निगम चुनाव के लिए फंड रेजिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद व्यापारियों के तरफ से फंड देने की डिमांड की जा रही थी. 400 से ज्यादा व्यापारियों ने डिनर पार्टी में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हमने अमाउंट फिक्स नहीं किया था. जैसा कि पिछली बार एक प्लेट पर 20 हजार रुपये फिक्स किया गया था. 1 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का फंड अलग-अलग व्यापारियों ने दिया है. नोटबंदी के बावजूद दिल्ली के व्यापारियों ने फंड दिया है. जिससे 1 करोड़ से ज्यादा का फंड इकट्ठा होने की उम्मीद है.
आजादपुर मंडी में व्यापार करने वाले विजेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें दिल्ली सरकार से बहुत उम्मीद है. इसलिए उन्होंने 51 हजार रुपये का फंड पार्टी को दिया है. जबकि इससे पहले वो विधानसभा और लोकसभा चुनाव के वक़्त भी पार्टी को फंड दे चुके हैं. बवाना में फैक्ट्री चलाने वाले राजीव जैन ने बताया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को 21 हजार का फंड दिया है. राजीव का कहना है कि नोटबंदी से व्यपारियों को काफी नुकसान हुआ है और उन्हें अब सिर्फ आम आदमी पार्टी से उम्मीद है.
इस कार्यक्रम में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, उद्योग मंत्री सतेन्दर जैन के अलावा पार्टी के कई विधायक भी शामिल हुए. आपको बता दें कि आप ट्रेड विंग इस तरह के फंड रेजिंग डिनर/लंच लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भी कर चुकी है.