एफआईआर दर्ज करने की मांग के साथ मटियाला के कुंचा पंडित क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के पार्षद राकेश कुमार जमकर हंगामा किया. हंगामा तब और ज्यादा बढ जब आप पार्षद ने बीजेपी के पार्षदों के लिए गुंडा शब्द का इस्तेमाल किया.
इसे लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर संजीव नैयर की राकेश कुमार के साथ बहस हुई और उसके बाद मेयर ने मार्शल की मदद से आप पार्षद को बाहर निकलवा दिया. दरअसल ये मामला 9 जुन 2016 का है. दिल्ली के रामलीला मैदान में तीनों नगर निगम के संयुक्त अधिवेशन में बीजेपी पार्षदों पर आप पार्षद को पीटने का आरोप लगा था जिसके बाद आप पार्षद ने बीजेपी के पार्षद नीरज गुप्ता, प्रमेश चौहान और छोटे राम के खिलाफ कमला मार्केट थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
उनका आरोप है आज तक पुलिस ने इस पिटाई मामले में एफआईआर तक दर्ज नही की, जबकि इसके वीडियो फुटेज सारे चैनलों पर चले थे. आप पार्षद राकेश कुमार ने कहा मोदी सरकार लगातार बिना किसी वजह के या कोई कुछ भी आरोप लगाने पर तो आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ पुलिस बहुत तेजी से कार्रवाई की लेकिन वीडियो फुटेज के बाद भी पुलिस ने बीजेपी पार्षदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की.
मेयर संजीव नैयर ने उनके आरोपों को खारिज ये कहते हुए खारिज कर दिया इस तरह आरोप तो उनके ऊपर भी लगते रहते हैं लेकिन निगम ने कोई कार्रवाई नही की. वहीं इस मुद्दे पर आप पार्षद को कांग्रेसी पार्षदों का साथ मिला.