scorecardresearch
 

मंत्रियों के विदेश दौरे पर खर्चे की रिपोर्ट मांगने से AAP नेता बौखलाए!

दिलीप पांडे ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एलजी साहब ने सवाल पूछा तो मुझे दुख हुआ, वो मोदी जी की टीम के जूनियर मेंबर है.

Advertisement
X
AAP नेताओं का नजीब जंग पर पलटवार
AAP नेताओं का नजीब जंग पर पलटवार

Advertisement

आम आदमी पार्टी विदेशी यात्राओं के खर्चे को लेकर सवालों से घिर गई है. उपराज्यपाल दफ्तर ने केजरीवाल सरकार से मंत्रियों के विदेशी दौरों की जानकारी मांगी तो पार्टी के नेता हमलावर हो गए. दिलीप पांडे ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एलजी साहब ने सवाल पूछा तो मुझे दुख हुआ, वो मोदी जी की टीम के जूनियर मेंबर हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार के खिलाफ लगाया गया है.

दिलीप पाण्डे ने ताना मारते हुए कहा कि एलजी को इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन उन्हें महत्व नहीं दिया जा रहा है. दिल्ली सरकार का कोई मंत्री विदेश मंत्रालय या उपराज्यपाल को जानकारी दिए बिना विदेश नहीं जाता है. ये जानकारी उपराज्यपाल अपने ही सरकार से हासिल कर सकते थे, AAP नेता से सवाल उठाया कि क्या उपराज्यपाल को उनके मंत्रालय ने जानकारी देने से मना कर दिया इसलिए उन्हें दिल्ली सरकार से जानकारी मांगनी पड़ रही है?

Advertisement

आम आदमी पार्टी अक्सर प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों पर सवाल खड़े करती है, फिलहाल दिलीप पाण्डे ने पीएम और उनके साथ गए अधिकारी का हिसाब देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का विदेशी यात्रा का बजट 2015 से 2016 के लिए लगभग 269 करोड़ का था, लेकिन 567 करोड़ का खर्च हुआ. उनके साथ जो अधिकारी यात्रा में गए थे, उन्होंने पिछले ढाई साल में 1500 हजार करोड़ खर्च किया, लेकिन आम आदमी पार्टी उसपर सवाल नहीं उठा रही है. विदेश यात्रा उनके लिए जरूरी है, विदेश जा रहे तो उम्मीद है कि आने वाले कल में भारत विकास करेगा.

हाल ही में एक आरटीआई से आमने आया की दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने विदेशी यात्राओं में जनता के टैक्स का लाखों रुपये खर्च किया. इसके सवाल पर दिलीप पाण्डे ने कहा कि एक आरटीआई मध्य प्रदेश के सीएम के खिलाफ लगी थी. लेकिन जवाब मिला की ऐसी कोई जानकारी शिवराज सिंह चौहान के विदेशी यात्रा की नहीं है, उन्होंने ऐसा क्या पाप किया जो जानाकरी नहीं दी. कम से कम हमारे पास से जानकारी तो उपलब्ध है, जिसे जो जांच करना है कर सकता है.

उधर विदेशी यात्राओं पर खर्चे के सवाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल साहब विदेशी दौरे कब से चेक करने लगे. कोई काम होता है तभी विदेश जाते हैं. पूरे देश में जितनी सरकार हैं, उनसे सबसे कम विदेशी दौरे हमारी सरकार ने किए हैं, बाकी व्यक्तिगत यात्राओं के लिए अपनी जेब से पैसा खर्च करते हैं.

Advertisement
Advertisement