विवादों के केन्द्र में रहे आम आदमी पार्टी के नेता और कानून मंत्री सोमनाथ भारती को जबान संभाल कर बात करने की हिदायत दी गई है. उन्होंने वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और बीजेपी नेता अरुण जेटली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.
अंग्रेजी समाचार पत्र 'द इकोनॉमिक टाइम्स' के मुताबिक सोमनाथ भारती के बोलने के तरीके से क्षुब्ध पार्टी के बड़े नेताओं मे उनसे कहा कि अगर वह भविष्य में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो पार्टी उनका सपोर्ट नहीं करेगी. भारती ने साउथ दिल्ली के अपने चुनाव क्षेत्र में एक सभा में बहुत ही घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया था. अब इस चेतावनी के बाद मंगलवार को भारती काफी चुप नजर आए और उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया था.
पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि हम ऐसी भाषा के इस्तेमाल को पसंद नहीं करते. उनसे कह दिया है कि वे अपनी जबान संभाल कर बात करें. इससे एक विवाद खड़ा हो गया और पार्टी अपने असली मुद्दे से भटकने लगी.
भारती ने हाल ही में कहा था कि वह अरुण जेटली और हरीश साल्वे के मुंह पर थूक देना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जनता उन्हें पीटेगी. इन दोनों हस्तियों ने दिल्ली के खिड़की गांव में उनके रेड की आलोचना की थी. उन्होंने वहां अर्धरात्रि को पहुंचकर कुछ लोगों के ड्रग और वेश्यावृति में लिप्त होने का आरोप लगाया तथा पुलिस वालों से उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने का ऑर्डर दिया था. उनमें एक महिला भी थी. पुलिस के मना करने के बाद वह उग्र हो उठे.
भारती के उग्र बयान के बाद मीडिया उनके पीछे पड़ गई और उनकी बहुत आलोचना हुई. हालत यह हुई कि वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव को उनकी ओर से माफी मांगनी पड़ी. एक अन्य बड़े नेता भी कहा कि भारती के इस तरह के बयानों से यह संदेश जा रहा है कि यह पार्टी की नीति है जो गलत है.