scorecardresearch
 

AAP के पूर्व MLA ने मनोज तिवारी को बताया 'नचनिया अध्यक्ष'

आम आदमी पार्टी के पार्षद सीलिंग वाले ताले की माला पहनकर सिविक सेंटर पहुंचे और बीजेपी पर कन्वर्जन चार्ज के नाम वसूली करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी से सीलिंग के मसले की दोबारा समीक्षा करने की अपील भी की है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक अनिल वाजपेयी ने दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. उन्होंने सीलिंग के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए मनोज तिवारी को 'नचनिया अध्यक्ष' तक कह दिया.

दरअसल सीलिंग के विरोध में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और पूर्व विधायकों में राउस एवेन्यू दफ़्तर से लेकर सिविक सेंटर तक पोस्टर हाथों में लेकर नारेबाजी की और मार्च निकाला. सीलिंग के मसले पर बीजेपी शासित तीनों एमसीडी ने शनिवार जॉइंट सेशन बुलाया है. सीलिंग का विरोध करते करते आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारीयों ने सिविक सेंटर के भीतर पहुंचकर नारेबाज़ी करने लगे.

आम आदमी पार्टी के पार्षद सीलिंग वाले ताले की माला पहनकर सिविक सेंटर पहुंचे और बीजेपी पर कन्वर्जन चार्ज के नाम वसूली करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी से सीलिंग के मसले की दोबारा समीक्षा करने की अपील भी की है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी अभिनेता और भोजपुरी गायक है. राजनीति के साथ-साथ मनोज तिवारी कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने भी गाए हैं. दिल्ली में बिहार से आने वाले बड़ी आबादी रहते है इसी के मद्देनजर प्रवासियों के वोट को साधने के लिए पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है.

Advertisement
Advertisement