scorecardresearch
 

दिल्ली में बनेगी सरकार? AAP की रायशुमारी पर 4 घंटे में 3 लाख जवाब

दिल्ली में सरकार बनाने पर आम आदमी पार्टी की रायशुमारी के नतीजे दिखने लगे हैं. मात्र चार घंटे में 3 लाख लोगों ने अपनी राय भेजी है. ये आंकड़े मंगलवार रात 9 बजे तक के हैं. राय किस पक्ष में हैं इसका खुलासा सोमवार को होगा.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में सरकार बनाने पर आम आदमी पार्टी की रायशुमारी के नतीजे दिखने लगे हैं. मात्र चार घंटे में 3 लाख लोगों ने अपनी राय भेजी है. ये आंकड़े मंगलवार रात 9 बजे तक के हैं. राय किस पक्ष में हैं इसका खुलासा सोमवार को होगा.

Advertisement

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया था कि जनता की राय लेने के बाद ही पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने पर आखिरी फैसला करेगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'हम रविवार तक सरकार बनाने के मुद्दे पर जनता की राय लेंगे. इसके लिए दिल्ली की जनता को चिट्ठी लिखेंगे. कुल 25 लाख चिट्ठियां पूरे दिल्ली में बांटी जाएंगी. इस पर जवाब देने का समय रविवार तक समय रहेगा. चिट्ठी ही नहीं दिल्ली के लोग एसएमएस, मिस कॉल, फेसबुक और ट्विटर के जरिए भी अपनी राय भेज सकते हैं.'

राय भेजने के तरीके
जनता को अरविंद केजरीवाल की तरफ से चिट्ठी लिखी गई है. इसकी 25 लाख कॉपी बनाई जा रही है जिसे पूरी दिल्ली में बांटा जाएगा. जनता 08806110335 नंबर पर एसएमएस के जरिए भी अपना विचार भेज सकती है. इस नंबर पर फोन भी किया जा सकता है या आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर जाकर या फेसबुक पेज पर जाकर लोग वोट दे सकते हैं. इसके अलावा AAP के 70 उम्मीदवार हर म्यूनिसिपल वॉर्ड में जाकर जनसभा करेंगे. जहां पर केजरीवाल द्वारा लिखी गई चिट्ठी पढ़ी जाएगी और जनता की राय पूछी जाएगी. रविवार तक ये प्रोसेस पूरा हो जाएगा. सोमवार तक इस जनमत संग्रह के नतीजों का विश्लेषण कर और पार्टी अपना फैसला बता देगी.

Advertisement
Advertisement