scorecardresearch
 

वादा कर भूली 'आप' सरकार, मिड डे मील में नहीं मिल रहे फल-अंडे

दिल्ली के स्कूली बच्चे सरकार द्वारा किया हुआ वादा पूरा होने के इंतजार में हैं. बच्चों का कहना है कि उन्हें फल और अंडे खाने के लिए चाहिए. 

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

Advertisement

पिछले साल के बजट के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों के मिड डे मील की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए रेगुलर खाने के साथ रोजाना फल और अंडे देने की घोषणा की थी. सरकार ने इसके लिए 55 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया था. लेकिन एक साल बाद भी दिल्ली के किसी भी सरकारी स्कूल में फल और अंडे बंटना शुरू नहीं हुआ.

दिल्ली के स्कूली बच्चे सरकार द्वारा किया हुआ वादा पूरा होने के इंतजार में हैं. बच्चों का कहना है कि उन्हें फल और अंडे खाने के लिए चाहिए.  

वहीं, दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की सबसे बड़ी संस्था गवर्नमेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने वादा तो बहुत अच्छा किया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है. सरकार जल्द से जल्द यह वादा पूरा करे, क्योंकि बच्चों के स्वास्थ्य में अभी और सुधार की जरूरत है.

Advertisement

गवर्नमेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय विजय वीर यादव कहते हैं कि हम सरकार से यह दरखास्त करते हैं कि जल्द से जल्द सरकार अपने इस वादे को पूरा करें, क्योंकि पूरा देश दिल्ली को देखता है.

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी ने भी इस मुद्दे को सरकार की वादा खिलाफी से जोड़ दिया है. दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि सरकार को कम से कम बच्चों से तो झूठ नहीं बोलना चाहिए था. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर कहते हैं कि सरकार अब बच्चों को भी गुमराह करने में उतर आई है और बच्चों के खाने के साथ मजाक कर रही है. इससे ज्यादा सरकार और कितना नीचे जाएगी. 

Advertisement
Advertisement