दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने का वादा करके सत्ता में आने वाली AAP अब इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. केजरीवाल सरकार दक्षिणी दिल्ली की एक पॉश कॉलोनी को भी जल्द ही नियमित करने जा रही है.
दिल्ली की एक कॉलोनी है तो हाई प्रोफाइल, पर अब तब अनधिकृत ही है. दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म को दिल्ली सरकार जल्द ही तोहफा देने जा रही है. इसे नियमित किए जाने की तैयारी चल रही है.
सैनिक फार्म में देश के कई राजनेताओं, अफसरों और कारोबारियों के घर हैं. यहां के निवासियों का कहना है कि नियमित किए जाने के बाद लोगों को प्रशासन व पुलिस की गैरजरूरी रोक-टोक से निजात मिल जाएगी. साथ ही वे यहां आसानी से प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री कर सकेंगे.
इस कॉलोनी को नियमित किए जाने की मांग दशकों से होती रही है. बहरहाल, दिल्ली सरकार के फैसले के बाद इस कॉलोनी को लेकर चली आ रही अनिश्चितता खत्म हो जाएगी.