scorecardresearch
 

भाई दूज पर भव्य यमुना आरती का आयोजन करेगी AAP, केजरीवाल करेंगे कई प्रोजेक्टों का ऐलान

अरविंद केजरीवाल इस दौरान यमुना से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं का ऐलान कर सकते हैं, जिनमें 5 किलोमीटर के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के शुरुआत की घोषणा हो सकती है. इसके अलावा गीता घाट पर नक्षत्र वाटिका बनाई जा रही है, जिसमें 27 नक्षत्रों के हिसाब से खास वृक्ष लगाए जाएंगे.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

आम आदमी पार्टी सरकार भाई दूज के दिन सोनिया विहार घाट पर भव्य यमुना आरती का आयोजन करने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पूरी दिल्ली सरकार, पार्टी के विधायक इस आरती में शामिल होंगे. पर्यटन विभाग लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं के इस आरती में शामिल होने की तैयारी कर रहा है.

अरविंद केजरीवाल इस दौरान यमुना से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं का ऐलान कर सकते हैं, जिनमें 5 किलोमीटर के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के शुरुआत की घोषणा हो सकती है. इसके अलावा गीता घाट पर नक्षत्र वाटिका बनाई जा रही है, जिसमें 27 नक्षत्रों के हिसाब से खास वृक्ष लगाए जाएंगे.

नव ग्रह और पौधों की जानकारी देने के लिए एक नव ग्रह उद्यान बनाया जाएगा और औषधीय पौधों का एक पार्क यमुना किनारे विकसित किया जाएगा. गीता घाट पर इन सारे काम को दिल्ली जल बोर्ड का उद्यान विभाग कर रहा है. यहां तुलसी का एक उद्यान भी होगा, जिसे वृंदावन का नाम दिया जाएगा.

Advertisement

रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के अगले चरण में सोनिया विहार पुश्ते पर लगभग 5 किलोमीटर का वर्ल्ड क्लास रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. ये अपनी तरह का पहला इकोलॉजिकल व बायोडायवर्सिटी आधारित रिवर फ्रंट होगा. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय कैंनोइंग फेसिलिटी सेंटर, एक मॉडर्न अखाड़ा, एक आरती घाट के साथ-साथ 5 किलोमीटर का वेटलैंड और बायोडायवर्सिटी जोन विकसित किया जाएगा.

सरकार का दावा है कि इस योजना का पहला चरण 6 महीने में ही पूरा हो जाएगा, जो देश का सबसे खूबसूरत रिवर फ्रंट होगा. दिल्ली पर्यटन के द्वारा इस परियोजना को तैयार किया गया है. इसकी खास बात ये होगी कि इसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं होगा और ये सारी सुविधाएं बांस और लकड़ी के अस्थायी ढांचे के रूप में बनेगी.

Advertisement
Advertisement