आम आदमी पार्टी के विधायकों की गिरफ्तारी का सिलिसला रविवार को भी जारी रहा. मटियाला विधानसभा से विधायक गुलाब सिंह को हिरासत में लेने के लिए दिल्ली पुलिस गुजरात गई थी. हालांकि दिलचस्प बात ये रही है कि ये गिरफ्तारी दिल्ली में नहीं बल्कि गुजरात में हुई, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैली करने के लिए पहुंचे थे.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पुलिस के रवैये को गुजरात मॉडल बताते हुए मोदी सरकार को जमकर घेरा. सौरभ ने 'आज तक' से खास बातचीत करते हुए कहा कि ये मोदी स्टाइल ऑफ गवर्नेंस है. राजनीति करने वालों को झूठे आरोप में फंसाया जाता रहा है. गुजरात का ये मॉडल दिल्ली में चलाया जा रहा है. गुलाब सिंह की जांच के मामले में कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन पुलिस ने जितने विधायक गिरफ्तार किए हैं, हर मामले में विधायक को जमानत मिली है. कई मामलों में तो पुलिस को झाड़ भी लगाई गई.
विधायक सोमनाथ भारती दिल्ली पुलिस को गुलामी से आजाद करने की बात करते नजर आए. उन्होंने कहा कि मेरे इलाके में 3 बच्चियां गुम हो गईं. उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस के पास फोर्स नहीं, लेकिन गुजरात जाकर गुलाब सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस फोर्स है. जितना अरेस्ट करोगे हर राज्य में आम आदमी पार्टी आएगी. हर एफआईआर के साथ एक राज्य आदमी पार्टी के खाते में आता है. जिस दिन हमारे पास ताकत आएगी, पुलिस को गुलामी से फ्री करेंगे.
फिलहाल आम आदमी पार्टी के तमाम नेता अपने विधायकों की गिरफ्तारी का जमकर बचाव करते नजर आ रहे हैं. सवाल ये उठता है कि क्या पार्टी विधायकों के गंभीर मामलों को नजरअंदाज कर रही है?