दिल्लीवालों को भ्रष्टाचार के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन की सलाह देने वाली आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. वो भी बिना किसी सबूत के. 'आप' के नेताओं ने दिल्ली में सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली और हर्षवर्धन जैसे बीजेपी के बड़े नेताओं पर निशाना साधा और गंभीर इल्जाम लगाए. पत्रकारों ने जब इनसे पूछा कि आपके पास इन आरोपों को साबित करने के लिए सबूत कहां हैं, तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और कहा, 'मेरे पास सबूत नहीं हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद कस्तूरबा नगर से 'आप' विधायक मदनलाल ने दावा किया कि उन्हें सीएम बनाने का लालच देकर 'आप' से 9 विधायकों को तोड़ने की साजिश की गई. उन्होंने कहा कि यह साजिश बीजेपी नेता अरुण जेटली के इशारे पर की गई.
मदनलाल ने कहा, 'सात दिसंबर को रात में एक आईएसडी नंबर से कॉल आया. कहा गया कि अरुण जेटली आपसे बात करना चाहते हैं. लेकिन मैंने 'शट अप' कह फोन बंद कर दिया.' उनका दावा है कि 'आप' से विधायक तोड़ने के एवज में 20-20 करोड़ रुपये देने और सीएम की कुर्सी का लालच दिया गया. मदनलाल ने यह भी कहा कि गुजरात के एक शख्स ने उनसे इस बारे में संपर्क किया था.
मदनलाल ने इन आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने विनोद कुमार बिन्नी के साथ कोई बैठक की है.
पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर दिल्ली की सरकार गिराने की साजिश रचने और दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमें घोटाला नहीं करने आता.'
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल 'आप' की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर मीडिया से मिलकर उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया.
संजय सिंह ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बांग्लादेशियों के खिलाफ नफरत फैलाने वालों के साथ क्या हो रहा है. गोवा में नाइजीरिया के लोगों के साथ क्या हुआ. गौरतलब है कि मोदी ने रविवार को मेरठ रैली में 'आप' पर निशाना साधते हुए कहा था कि दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों को बेइज्जत किया गया.