scorecardresearch
 

पंजाब-गोवा के बाद अब आप की नजर MCD चुनावों पर, शुरू की तैयारी

पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के नदर निगम चुनाव में जुट गई है. इसके लिए आप की सबसे बड़ी ईकाई पीएसी ने निगम में टिकटों के बंटवारे के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की भी घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के नदर निगम चुनाव में जुट गई है. इसके लिए आप की सबसे बड़ी ईकाई पीएसी ने निगम में टिकटों के बंटवारे के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की भी घोषणा कर दी है. सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते से पार्टी नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर देगी जिसके लिए स्क्रीनिंग कमिटी को लेकर आज की बैठक में चर्चा हो रही है.

9 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी गठित
पीएसी द्वारा गठित आम आदमी पार्टी की 9 सदस्यों वाली स्क्रीनिंग कमेटी में पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय, कपिल मिश्रा समेत कई विधायक शामिल हैं. अप्रैल में होने वाले नगर निगम चुनाव (एमसीडी चुनाव) के लिए सभी 272 सीटों के लिए उम्मीदवारों को चयन की जिम्मेदारी इस स्क्रीनिंग कमेटी को दी गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस कमेटी को मॉनीटर करेंगे.

Advertisement

पार्टी कार्यकर्ता करेंगे उम्मीदवारों का चयन
स्क्रीनिंग कमेटी ने बैठकें शुरू कर दी हैं. आप सूत्रों के मुताबिक निगम चुनाव के लिए पार्टी की पहली लिस्ट इसी महीने जारी की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक टिकटों के लिए उम्मीदवारों का चयन पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. स्क्रीनिंग कमेटी पार्टी के कार्यकर्ताओं से हर वार्ड के लिए उम्मीदवारों के नाम और सुझाव मांगेगी. स्क्रीनिंग कमेटी इन नामों का चयन करेगी और फिर पार्टी की पीएसी इस पर अपनी मुहर लगाएगी.

कैंपेन की तैयारी शुरू
इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए निगम में शासित बीजेपी को घेरने के लिए मुद्दों पर कैंपेन चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. इस बीच निगम में परिसीमन के बाद सीटों की बदली स्थिति भी पार्टी के लिए चुनौती है.

विधायकों की हुई मीटिंग
नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने रणनीति बनाने के लिए मंत्री और विधायकों के साथ बैठक की है. इस बैठक में दिलीप पाण्डेय, मंत्री सत्येंद्र जैन, मंत्री कपिल मिश्रा, विधायक संजीव झा, प्रवीण, जरनैल सिंह, महेन्दर यादव और सौरभ भारद्वाज शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement