आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की छह सीटों के लिए अपने 14 संभावित उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
ये सीटें हैं, अंबेडकर नगर, मॉडल टाउन, महरौली, रोहतास नगर, सीलमपुर और शकूर बस्ती. अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को इन सीटों के लिए कुल 74 आवेदन मिले थे.
पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसकी स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों से विचार-विमर्श के बाद इन लोगों को चुना है जिनमें पूर्व सैनिक, आर्किटेक्ट और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं.
पार्टी 20 उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर चुकी है. 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में इस साल नवंबर में चुनाव होना है.