प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने अपने नेता अरविंद केजरीवाल के बयान का समर्थन किया है. आप नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री की कोशिश खबरों में बने रहने की है और इवेंट मैनेज कर फायदा लेने की. आशुतोष अपनी ही पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री को एंटरटेनमेंट के लिए विदेशी दौरे नहीं करने चाहिए.
आशुतोष ने सवाल उठाते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं का मतलब क्या है. चीन जब बॉर्डर पर हमला कर रहा था, तब प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति को गुजरात में झूला झुला रहे थे.' इसके साथ ही आप नेता ने काला धन के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा.
बीजेपी के खिलाफ हमलावर रुख अपनाते हुए आशुतोष ने कहा, 'भगवा पार्टी को सपने में भी अरविंद केजरीवाल नजर आते हैं. चुनावों के दौरान किए गए वादे बीजेपी को याद नहीं है, तो दवा खा लें और अपना इलाज कराएं'
उन्होंने कहा, 'केंद्र की मोदी सरकार काला धन के मुद्दे पर बुरी तरह नाकाम रही है. पिछले छह महीने में एक पैसा भी वापस नहीं आया. आम आदमी पार्टी लगातार अपनी रैलियों में इस मसले पर जनता को आगाह करती रही है.'
दूसरी ओर आप नेता ने कहा, 'बीजेपी के पास दिल्ली में न कोई मुद्दा नहीं है और ना ही चेहरा. बीजेपी का कोई भी नेता आम आदमी से जुड़े बिजली पानी के मुद्दे पर नहीं बोलता. क्या किसी ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम सुना है. दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए बाहर से सांसद बुलाए जा रहे हैं. भगवा पार्टी के पास दिल्ली में कोई नेता नहीं बचा है.'