scorecardresearch
 

BJP नेता कर रहे गाली गलौज, दिल्ली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई- AAP

आतिशी ने आरोप लगाया कि 29 नवंबर को जब सदन में भाजपा के नेताओं से सवाल पूछे गए, तो उन्होंने सीलमपुर से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद शाइस्ता के साथ मारपीट की, उनके पेट मे घूंसा मारा और उनके साथ-साथ अन्य आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों के साथ भी बदतमीजी और मारपीट की.

Advertisement
X
फोटो- twitter/@AtishiAAP
फोटो- twitter/@AtishiAAP

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने 29 नवंबर को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. AAP नेताओं का आरोप है कि सदन के भीतर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पार्षदों के साथ बदतमीजी की, उन्हें गाली गलौज दिया और उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन शिकायत देने के बावजूद दिल्ली पुलिस कार्रवाई नही कर रही है.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा की प्रभारी आतिशी ने बीजेपी शासित एमसीडी पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा के नेताओं से सदन में सफाई कर्मचारियों के मुद्दों पर उनकी तनख्वा के मुद्दे पर बात की जाती है, तो भाजपा के लोग जाति सूचक शब्दो पर और पूरी बदतमीजी पर उतर आते हैं।

आगे आतिशी ने आरोप लगाया कि 29 नवंबर को जब सदन में भाजपा के नेताओं से सवाल पूछे गए, तो उन्होंने सीलमपुर से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद शाइस्ता के साथ मारपीट की, उनके पेट मे घूंसा मारा और उनके साथ-साथ अन्य आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों के साथ भी बदतमीजी और मारपीट की.

Advertisement

पार्टी नेताओं के मुताबिक इस घटना के बाद जब आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पुलिस के पास कंप्लेंट दर्ज कराने गए. लेकिन 29 नवंबर से आज 2 दिसंबर हो चुका है, अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करना तो दूर की बात है FIR तक दर्ज़ नहीं की गई. AAP का दावा है कि यह सारी घटना कैमरे में रिकॉर्ड है, इसके सभी साक्ष्य मौजूद हैं. बावजूद इसके दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में भी भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने एक पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़कर खींचा, उसको थप्पड़ मारा, यह सारी घटना भी सभी मीडियाकर्मियों ने देखी और कैमरे में रिकॉर्ड भी की, बावजूद इसके मनोज तिवारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा चार दिन बाद उस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया.

आप नेता कुलदीप कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार फिर भाजपा ने अपना दलित विरोधी चेहरा जनता के सामने प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को सदन में जब हम लोग भाजपा द्वारा हाउस टैक्स में किए गए घोटालों, मिड डे मील में किए घोटालों की पोल खोल रहे थे, तो भाजपा के नेताओं की बौखलाहट इतनी बढ़ गई कि वे उन्हें पीटने के लिए उनकी कुर्सी तक आ गए.

Advertisement

AAP नेता कुलदीप ने आरोप लगाया कि भाजपा के जिस नेता ने सदन में मुझे जातिसूचक शब्द कहे और गंदी-गंदी गालियां दी, वह पूर्वी दिल्ली शिक्षा समिति के चेयरमैन हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से और SC/ST कमीशन से भाजपा के नेताओं पर FIR दर्ज करने की मांग की.

Advertisement
Advertisement