scorecardresearch
 

AAP नेता की पत्नी ने केजरीवाल पर लगाया युवाओं का जीवन बर्बाद करने का आरोप

अपने नेताओं के खि‍लाफ आरोप और विवादों का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के खि‍लाफ मंगलवार को एक और 'आप' नेता की पत्नी ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित लाल की पत्नी प्रेरणा प्रसाद ने फेसबुक पर एक के बाद एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल को मैनिपुलेटर बताया है. यही नहीं, प्रेरणा ने लिखा है कि केजरीवाल ने उन जैसे युवाओं का जीवन बर्बाद कर अपना करियर चमकाया है.

Advertisement
X
फेसबुक पर प्रेरणा प्रसाद की प्रोफाइल फोटो
फेसबुक पर प्रेरणा प्रसाद की प्रोफाइल फोटो

अपने नेताओं के खि‍लाफ आरोप और विवादों का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के खि‍लाफ मंगलवार को एक और 'आप' नेता की पत्नी ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित लाल की पत्नी प्रेरणा प्रसाद ने फेसबुक पर एक के बाद एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल को मैनिपुलेटर बताया है. यही नहीं, प्रेरणा ने लिखा है कि केजरीवाल ने उन जैसे युवाओं का जीवन बर्बाद कर अपना करियर चमकाया है.

Advertisement

पेशे से डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर प्रेरणा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल इतने बड़े मैनिपुलेटर हैं कि उन्होंने मेरे पति अंकित लाल का इस्तेमाल कर मेरा फेसबुक अकाउंट डीएक्टि‍वेट करवाना चाहा. क्योंकि मैं सच बोल रही थी.'

अपनी इस पोस्ट से पहले प्रेरणा ने अरविंद केजरीवाल को सलाह दी है कि वो निंदा करने वालों को साथ रखें. प्रेरणा ने लिखा है, 'मैं अरविंद केजरीवाल को सलाह देने के लिए बहुत छोटी हूं, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि उन्हें निंदा करने वालों को नजदीक रखने की जरूरत है. उम्मीद है वह सुन रहे होंगे या उनके वफादार उनतक मेरी बात पहुंचा देंगे.'

प्रेरणा ने लिखा है कि जो असली नेता होते हैं, उनमें आलोचना सहने और सुधार करने की क्षमता होती है. बाकी तो वफादार, अंधभक्त और चमचे होते हैं. केजरीवाल पर युवाओं का जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए प्रेरणा प्रसाद ने लिखा है, 'कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपना करियर बनाने के लिए मुझ जैसे कई युवाओं के करियर और पारिवारिक जीवन को बर्बाद कर दिया है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement