scorecardresearch
 

AAP में अपनों को रेवडियां बांटे जाने का सिलसिला जारी, आशीष खेतान को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

आम आदमी पार्टी में अपनों को रेवड़ियां बांटने का सिलसिला जारी है. पार्टी से प्रसाद पाने वालों में ताजा नाम आशीष खेतान का है. खेतान दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष हैं लेकिन अब उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया है.

Advertisement
X
Ashish Khetan
Ashish Khetan

आम आदमी पार्टी में अपनों को रेवड़ियां बांटने का सिलसिला जारी है. पार्टी से प्रसाद पाने वालों में ताजा नाम आशीष खेतान का है. खेतान दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष हैं लेकिन अब उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया है.

Advertisement

खेतान को मिलेगी ये सरकारी सुविधाएं
इस दर्जे के बाद खेतान कई सुविधाओं के हकदार हो जाएंगे. उन्हें अब सवा लाख रुपये सैलरी, सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी, घर में कैंप ऑफिस की सुविधा, 20 सरकारी स्टाफ का अमला, मुफ्त बिजली-पानी, मुफ्त टेलीफोन-इंटरनेट और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.

जनसंपर्क विभाग की सफाई
दिल्ली सरकार के जनसंपर्क विभाग ने खेतान को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने से इनकार किया है. विभाग का कहना है कि खेतान को यात्रा और ठहरने के खर्चों के साथ और दिल्ली के मंत्रियों की तरह पारिश्रमिक दिया जाएगा क्योंकि उन्हें दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष पद पर फुलटाइम काम करने का आदेश दिया गया है.

स्वाति मालीवाल का मामला
हाल में हरियाणा में AAP के बड़े चेहरे नवीन जयहिंद की पत्नी स्वाति मालीवाल की दिल्ली महिला आयोग में नियुक्ति को लेकर भी केजरीवाल पर रेवड़‍ियां बांटने के आरोप लगे. खुद को परिवारवाद से मुक्त बताने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार का ये फैसला लोगों के गले नहीं उतर रहा और सोशल मीडिया में जमकर आलोचना हो रही है. विवाद बढ़ता देख केजरीवाल ने ट्वीट करके स्वाति से अपना रिश्ता बताते हुए कहा- 'वो मेरे चाचा की साली के जीजा की भतीजी के ससुर की भांजी के भतीजे की साली के भाई की बेटी है'

Advertisement
Advertisement