'आप मुझे अच्छे लगने लगे..' पांच शब्दों का ये वाक्य आम आदमी पार्टी के नेताओं पर सटीक बैठता है. पार्टी के बागी नेता प्रशांत भूषण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आशुतोष और संजय सिंह आज भूषण से मिलेंगे और गिले शिकवे दूर करने की कोशिश करेंगे. जाहिर है ऐसी परिस्थितियों में संजय सिंह और भूषण पर 'आप मुझे अच्छे लगने लगे..' का गाना सटीक बैठता है.
खबरों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष, संजय सिंह, कुमार विश्वास और आशीष खेतान को भूषण के साथ पैचअप के लिए अधिकृत किया है.
आम आदमी पार्टी की गाड़ी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के लैंड करते ही पटरी पर लौटने लगी. सोमवार की रात पार्टी के नेता बागी योगेन्द्र यादव से मिले, क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली पहुंचते ही पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी और विवाद सुलझाने के लिए कहा था.
खबरों के मुताबिक पार्टी के आला नेताओं के साथ मुलाकात पर केजरीवाल ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण पर पार्टी की बयानबाजी को लेकर नाराजगी जताई थी.