scorecardresearch
 

केजरीवाल की जांच के आदेश पर भड़के आशुतोष, LG को बताया BJP का एजेंट

'आप' नेता आशुतोष ने एलजी पर आरोप लगाया है कि वो बीजेपी का एजेंट बनकर दिल्ली सरकार के खिलाफ साज़िश रच रहे हैं.

Advertisement
X
आशुतोष का एलजी अनिल बैजल पर वार
आशुतोष का एलजी अनिल बैजल पर वार

Advertisement

दिल्ली पीडब्ल्यूडी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका जांचने के लिए दिल्ली एलजी अनिल बैजल ने विजलेंस विभाग को जांच के आदेश क्या दिए आम आदमी पार्टी एलजी पर ही हमलावर हो गयी. 'आप' नेता आशुतोष ने एलजी पर आरोप लगाया है कि वो बीजेपी का एजेंट बनकर दिल्ली सरकार के खिलाफ साज़िश रच रहे हैं.

'आजतक' से खास बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और केजरीवाल के नज़दीकी नेता आशुतोष ने एलजी पर फर्जी शिकायतें प्लांट करने का आरोप लगाया है. आशुतोष ने कहा कि पीडब्ल्युडी घोटाले से मुख्यमंत्री का कोई लेना देना नहीं है. ये दुर्भाग्य की बात है कि एलजी का पद जो एक संवैधानिक पद है वहां बैठे व्यक्ति से अपना निष्पक्ष कर्तव्य पूरा करने की उम्मीद की जाती है. एलजी अनिल बैजल पूर्व एलजी नजीब जंग की तरह बीजेपी के एजेंट बन गए हैं. हमें लगा नए एलजी के आम के बाद परिस्थिति बदलेगी लेकिन एलजी खुद शिकायत करवाते हैं, खुद जांच के आदेश देते हैं.

Advertisement

'आप' प्रवक्ता आशुतोष से जब ये सवाल पूछा गया कि पीडब्ल्यूडी घोटाले में जांच से सरकार क्यों डर रही है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि "पीडब्ल्यूडी घोटाले में बंसल परिवार की जांच से किसी ने नहीं रोका, जो जिम्मेदार है उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री की भूमिका की तलाश करना गलत है. एलजी को शिकायत करने वाले भी बीजेपी के लोग हैं.

हैरानी की बात ये है कि जहां जांच के आदेश करना चाहिए वहां जांच नहीं कराई गई. वक़्त आने पर इसका खुलासा करूँगा. बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है और एलजी अनिल बैजल इस षड्यंत्र का हिस्सा बन गए हैं."

आशुतोष ने आरोप लगाया कि एलजी आम आदमी पार्टी नेताओं को मिलने का टाइम नहीं देते जबकि विरोधियों से तुरन्त मिल लेते हैं. उन्होंने आगे बताया कि "मेरी 3 दिन तक अपॉइंटमेंट मांगने के बाद एलजी से मुलाक़ात हुई लेकिन आज कपिल मिश्रा सुबह अपॉइंटमेंट मांगते हैं और 2 घंटे बाद उन्हें अपॉइंटमेंट मिल जाता है, ऐसा क्यों?

उन्होंने कहा कि शतंरज की तरह खेल खेला जा रहा है. पहले आरोप लगाइये फिर जांच के आदेश दीजिये और जनता के बीच माहौल बनाइये कि आम आदमी पार्टी के लोग गलत हैं. एलजी अनिल बैजल से कहूंगा कि बीजेपी के षड्यंत्र का हिस्सा न बनें, वरना आपकी छवि धूमिल होगी" हालांकि अबतक एलजी पर नरम रहने वाली आम आदमी पार्टी का बदला हुआ रुख हैरान करता है. अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच की ख़बर सामने आते ही, 'आप' नेताओं का एलजी पर हमलावर होना कई सवाल भी खड़े करता है.

Advertisement
Advertisement